UP Weather: यूपी के कई जिलों में मॉनसून मेहरबान, 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
कई जिलों में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। इन जिलों पर पिछले कई दिनों से मॉनसून मेहरबान है। बारिश की वजह से मौसम कुछ हद तक खुशगवार हो गया है। तापमान गिर गया है।
UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। इन जिलों पर पिछले कई दिनों से मॉनसून मेहरबान है। बारिश की वजह से मौसम भी कुछ हद तक खुशगवार हो गया है। तापमान गिर गया है। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने आज यानी 14 अगस्त को कुशीनगर, कौशाम्बी, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, इटावा, औरैया और कानपुर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञनियों का कहना है कि कई जिलों में 17 अगस्त तक बादल छाने के साथ तेज बारिश हो सकती है।
बस्ती में बुधवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया। मंगलवार को अच्छी धूप खिलने से बढ़ी उमस और गर्मी से लोगों ने बुधवार को राहत महसूस की। रूक-रूक कर बूंदाबांदी का सिलसिला सुबह साढ़े दस बजे तक जारी रहा। इससे मौसम का काफी खुशनुमा बन गया। बारिश के चलते सुबह स्कूल जा रहे बच्चों को थोड़ा परेशान होना पड़ा। इसका असर तापमान में गिरावट के रूप में भी दिखा। बस्ती में न्यूनतम तापमान का पारा 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
शहर में बीते कुछ दिनों से चल रहा बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश का सिलसिला मंगलवार को थम गया था। दिन के वक्त तेज धूप खिलने से मौसम थोड़ा तल्ख हो गया था। लेकिन बुधवार की सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया। घने बादलों के बीच सुबह छह बजे से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। शहर और आसपास के इलाकों में भी सुबह के वक्त ऐसा ही मौसम रहा। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
ताजनगरी आगरा पर भी बादलों की मेहरबानी जारी है। मंगलवार का दिन भी फुहारों और रिमझिम बारिश के नाम रहा। दोपहर में जरूर तेज धूप निकली लेकिन जल्द ही बादल गहरा गए। बूंदों का झरना शुरू हो गया। इससे पारा सधा हुआ है।
अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम होकर 31.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री बढ़कर 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 94 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 6.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की है। विभाग के मुताबिक 17 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।