Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tightening grip on SP MP Ziaur Rahman Barq, case of electricity theft registered

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर कसा शिकंजा, बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के बाद अब बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जांच में गड़बड़ी मिली है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के संभल में गुरुवार आज सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने जांच पड़ताल की। बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बर्क के घर से दोनों बिजली उतारे गए हैं। एक-एक उपकरणों के साथ ही स्मार्ट मीटर की जांच हुई। मिली जानकारी के मुताबिक जांच में गड़बड़ी मिली है। इस दौरान दो किलोवाट के कनेक्शन पर साढ़े 16 केवी के लोड मिला। मामले में बिजली विभाग ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उधर, सांसद के पिता के खिलाफ भी बिजली कर्मियों को धमकाने में तहरीर दी गई है। एएसपी ने इसकी पुष्टि की है। कुछ ही देर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा।

आपको बता दें कि मोहल्ला दीपा सराय व खग्गुसराय में बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बीते दिनों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिसमें करोड़ों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसी को देखते हुए विभाग ऐक्शन में हैं। अब गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची। जांच टीम ने एक घंटे तक गहन जांच की और सभी कनेक्शनों व उपकरणों का परीक्षण किया। इस दौरान उनके घर पर लगाए स्मार्ट मीटर की जांच की तो गड़बड़ी सामने आई। स्मार्ट मीटर साढ़े 16 केवी के लोड मिला। मीटर की एमआरआई कराई गई है। बिजली चेकिंग के दौरान पुराने मीटरों को बिजली विभाग द्वारा जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुराने मीटरों को लैब भेजा गया जिससे की पता किया जा सकें कि मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है या नहीं।

ये भी पढ़ें:संभल के सपा MP घर पहुंची भारी फोर्स, बिजली के मीटरों की जांच; कैसे आया जीरो बिल

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम भी कनेक्शन

वहीं, एक बात और सामने आई है। दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के निधन को 10 माह बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनके नाम से कनेक्शन चल रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग की टीम सपा सांसद के मकान पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंची। तब पता चला की अभी भी दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर चल रहा है। एसई विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दिवंगत सांसद के नाम से कनेक्शन को इन्हें ट्रांसर्फर करा लेना चाहिए था। विभाग द्वारा लिख कर दिया जाएगा और उनके वारिस के नाम कनेक्शन ट्रांसफर करा दिया जाएगा।

बर्क पर 24 नवंबर को लोगों को भड़काने का आरोप

बर्क उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। शहर के कोट गर्वी इलाके में अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में चार स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। बर्क ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की भी मांग की है। बर्क पर 24 नवंबर को लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा का कारण उनका भड़काऊ भाषण था। रिट याचिका में सांसद ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। उनके वकील के अनुसार, वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे, फिर भी उन्हें प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें