Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather cold likely to increase know the report for the next week

UP Weather: मौसम का बदला मिजाज, ठंड बढ़ने के आसार, जानें अगले एक हफ्ते का वेदर रिपोर्ट

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह, शाम और दिन में ठंड का एहसास बढ़ गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Dec 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

दिसंबर आते ही मौसम का तेवर बदलना शुरू हो गया है। कई जिलों में तापमान कमी आई है। जिसकी वजह से सुबह और शाम के अलावा दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो 5 दिसंबर के बाद कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। फेंगल तूफान के कारण भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसकी वजह से तापमान में कमी होगी। वहीं, यूपी में 7 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने अगले छह दिन तक के लिए वेदर अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक 2 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक यूपी में मौसम शुष्क करने की संभावना है सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.58 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आज न्यूनतम 16.28 डिग्री तापमान रहेगा। कानपुर की बात करें तो सोमवार को न्यूनमत 15.77 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27.12 डिग्री तापमान रह सकता है।

ठंड के साथ बीमारियों ने भी पसारे पांव

दिसंबर के शुरूआत के साथ ही गलन संग ठंड ने जोरदार वापसी की है। दिन में गुनगुनी धूप शरीर में सिहरन पैदा करती है तो रात में ओसों संग ठंडी हवाएं ठंड महसूस कराती हैं। नवंबर माह में कभी ठंड तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा था। लेकिन अचानक मौसम परिवर्तन के कारण लोग उससे तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं। मौसमी बीमारियों से पीड़ितों से सरकारी व प्राइवेट अस्पताल पटे हुए हैं। कोल्ड डायरिया, सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया, अस्थमा रोगियों के लिए मौसम अभिशाप साबित हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें