Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather 23 december 2024 imd rain alert cold waves mausam update today

UP Weather: यूपी में बने बारिश के आसार, पूरे प्रदेश में छितर गए बादल; कल से करवट ले सकता है मौसम

  • मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 23, 26, 27 और 28 दिसंबर के बाद यूपी के ज्यादातर जिलों में 24 दिसंबर को बारिश संभव है। 25 और 26 को घने बादल रहेंगे। बारिश भी संभव है। 27 और 28 को तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बारिश आगे सर्दी को बढ़ाएगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, कानपुर/देहरादूनMon, 23 Dec 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on

UP Weather Update: नए साल से पहले पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना बनने लगी है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थितियां बारिश का संकेत दे रही हैं। मंगलवार से घने बादल छाने लगेंगे और सप्ताह इसी में बीतेगा। हल्की बारिश आगे सर्दी को बढ़ाएगी।

मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 23, 26, 27 और 28 दिसंबर के बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 24 दिसंबर को बारिश संभव है। 25 और 26 को घने बादल रहेंगे। बारिश भी संभव है। 27 और 28 को तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से हल्के से मध्यम बादल पूरे प्रदेश में छितर गए हैं। यह धीरे-धीरे घने होते जाएंगे। हल्का कोहरा बना हुआ है। कहीं 400 तो कहीं 700 मीटर की औसत दृश्यता बनी हुई है। बारिश वाले दिन गुजरते ही कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश में इक्का-दुक्का जिलों को छोड़ शेष में रात के तापमान चढ़ गया। दिन का पारा नियंत्रित है।

दिन के तापमान में राहत

अधिकतम तापमान कानपुर में 25 डिग्री रहा। राहत के बावजूद यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। बरेली में दिन का पारा 21.4 और इटावा का 22 डिग्री रहा। लखनऊ 25.2 और वाराणसी 25 डिग्री रहा। ज्यादातर जनपदों में दिन का पारा भी 24 से 25 के बीच रहे।

औसत से अधिक रात का पारा

सबसे कम रात का पारा नियामतपुर 05.1, बिजनौर 05.6, अयोध्या 06.0 और कानपुर में पारा 06.5 डिग्री रहा। यह सभी सामान्य से 01 से 02 डिग्री अधिक हैं। लखनऊ 09, हरदोई 10.2, लखीमपुर 11, वाराणसी 10.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 02-05 डिग्री तक अधिक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें