Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP trains Canceled due to Cyclone Dana in Odisha Check Schedule and list

ओडिशा में आए दाना तूफान के कारण यूपी की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

ओडिशा में आए दाना तूफान से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। पूर्व तटीय रेलवे जोन से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने की घोषणा की है। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त कर दी गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 Oct 2024 08:48 AM
share Share

ओडिशा में आए दाना तूफान से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। पूर्व तटीय रेलवे जोन से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने की घोषणा की है। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त कर दी गई। ट्रेन के निरस्त होने से पुरी से चलकर आगरा कैंट आने वाली उत्कल एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं आएगी। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार को निरस्त रहीं।

इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस गुरुवार को, निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को, विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेम 25 अक्टूबर को, भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को, 18477 पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस गुरुवार को, 12801 पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस गुरुवार को, 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस गुरुवार को, पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें:बिखरा था खून, चूहों ने कुतरी आंखें, डिप्टी CMO की पत्नी का शव से मिलने सनसनी

कोलकाता स्पेशल आई पौने 6 घंटा लेट
दीपावली से पहले सभी सेक्शन में ट्रैक फिट कर रेलवे बोर्ड रिपोर्ट देनी है। इसलिए बरेली इंजीनियरिंग विभाग के सभी डिवीजनों में छोटे और बड़े ब्लॉक लेकर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य हो रहे हैं। इससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी है। रेलवे के मुताबिक, बुधवार को (04682) कोलकत्ता स्पेशल 5:45 घंटा विलंब से दोपहर को 12.33 बजे न आकर 18.18 बजे पहुंची। (04096) अयोध्या स्पेशल 13.40 बजे न आकर 2:50 घंटा देरी से पहुंची। (12204) गरीबरथ एक्सप्रेस 1:30 घंटा लेट हो गई। शाम को पौने पांच बजे जंक्शन आई। सीतामढ़ी स्पेशल डेढ़ घंटा देरी से शाम को 18.30 बजे पहुंची। राज्यरानी और त्रिवेणी भी पौन-पौन घंटा लेट हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें