Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There was only blood scattered, rats gnawed out the eyes, sensation after meeting the dead body of Auraiya Deputy CMO's

बिखरा था खून ही खून, चूहों ने कुतरी आंखें, डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव से मिलने से सनसनी

यूपी के औरैया जिले में डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव से मिलने से सनसनी फैल गई। नकी आंखें चूहों ने कुतर दी थीं। सिर पर चोट के निशान थे। खून बिखरा था, चूड़ियां टूटी पड़ी थीं। एक सीरींज निडिल पड़ी थी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 08:02 AM
share Share

औरैया में अजीतमल सीएचसी स्थित आवास में डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी आंखें चूहों ने कुतर दी थीं। सिर पर चोट के निशान थे। वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं। डिप्टी सीएमओ ने पुलिस को पत्नी के सुसाइड करने की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव दो दिन पुराना लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर संघर्ष के कई निशान मौजूद थे। खून बिखरा था, चूड़ियां टूटी पड़ी थीं। एक सीरींज निडिल पड़ी थी।

औरैया के डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम स्वरूप पहले अजीतमल सीएचसी में तैनात थे मगर वह वहीं डॉक्टरों की कॉलोनी में दूसरी मंजिल पर दो कमरों के आवास में दूसरी पत्नी 46 वर्षीय सृष्टि के साथ रहते थे। उनके कोई संतान नहीं है। कानपुर देहात निवासी डिप्टी सीएमओ फिजिशियन हैं। उनकी पत्नी सृष्टि आगरा की रहने वाली थीं।

बुधवार दोपहर डिप्टी सीएमओ ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस की छानबीन की। डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। उधर, इस मामले में डिप्टी सीएमओ ने बताया कि पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें कानपुर देहात जाना था। इसी बीच पत्नी सृष्टि बेड से गिर गईं। उनका वजन ज्यादा होने से वह उठा नहीं सके तो यह कहते हुए कि जब सही हो जाओ तो उठ जाना और वह बाहर से ताला लगाकर चले गए। बताया कि वह कानपुर देहात घर से पिता को लेकर अस्पताल चले गए। रात में वह टीबी अस्पताल में रहे। बुधवार को लौटे तो पत्नी मृत अवस्था में मिलीं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह और फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये।

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 112 नंबर पर डॉक्टर ने पत्नी के सुसाइड करने की सूचना दी थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पहली पत्नी से हो गया था तलाक

डिप्टी सीएमओ का पहली पत्नी से विवाद के चलते तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने आगरा की सृष्टि से शादी की थी। लोगों की मानें तो सृष्टि से भी उनकी नहीं बनती थी। सृष्टि को साइट्रिक न्यूरो की बीमारी थी।

पोस्टमार्टम हाउस के नोडल पद से हटे

डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम स्वरूप पोस्टमार्टम नोडल हैं पर सीएमओ ने उन्हें इस मामले में हटा दिया। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ को आम पब्लिक के बीच रहने को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें