Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 16 feb mahakumbh 2025 ayodhya varanasi cm yogi adityanath weather politics akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस का एक्‍सीडेंट, बिजली बिल OTS की डेट बढ़ी

  • बाराबंकी में श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस का एक्‍सीडेंट हो गया है। बस में महाराष्ट्र से आए 18 श्रद्धालु सवार थे। उधर, छूट के साथ बकाया बिजली बिल जमा करने का मौका बढ़ गया है। बिजली निगम ने अब 28 फरवरी तक इस योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस का एक्‍सीडेंट, बिजली बिल OTS की डेट बढ़ी

UP Top News Today 16 February 2025: बाराबंकी में श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस का एक्‍सीडेंट हो गया है। बस में महाराष्ट्र से आए 18 श्रद्धालु सवार थे। यह मिनी बस पूर्वांचल एक्‍सप्रेस पर खड़ी एक दूसरी बस से टकरा गई। बस की रफ्तार काफी तेज थी। पीछे से हुई इस टक्‍कर में तीन लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की मौत गोसाईगंज सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर हुई।

उधर, छूट के साथ बकाया बिजली बिल जमा करने का मौका बढ़ गया है। बिजली निगम ने अब 28 फरवरी तक इस योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है। पहले शनिवार यानि 15 फरवरी को इस योजना की अंतिम तारीख थी। अब 28 फरवरी तक इसे बढ़ा दिया गया है। उपभोक्‍ताओं को उतना ही लाभ मिलेगा जितना उन्‍हें तीसरे चरण में मिलना था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

बैंक की तरह शाखाएं खोलीं फिर किया बड़ा फ्रॉड, करोड़ों रुपए लेकर जालसाज हुआ फरार

गोरखपुर में चिटफंड कंपनी एलयूसीसी ने बैंक की तरह ऑफिस खोला। जिले के शाहपर क्षेत्र में खुले इस ऑफिस को मुख्य शाखा बताकर आसपास के जिलों में धड़ाधड़ शाखाएं खोली गई और एटीएम लगाने वाली संस्था अपने से पंजीकृत दिखाते हुए उसके एटीएम बूथ को अपना बता कर लोगों में विश्वास जमाया।

महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस का एक्‍सीडेंट, 4 की मौत

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही ट्रैवलर मिनी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस पर खड़ी एक दूसरी बस से जाकर टकरा गई। तेज रफ्तार ट्रैवलर बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रैवलर मिनी बस पर सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो गई।

बातचीत बंद हुई तो घर आ धमकी प्रेमिका, प्रेमी की पत्‍नी का सिर फोड़कर हुई फरार

गोरखपुर के एम्स इलाके में रहने वाली महिला ने अपने पति की पूर्व प्रेमिका पर मारपीट कर सिर फोड़ने और धमकी देने का केस दर्ज कराया। आरोप है कि पति ने प्रेमिका से बातचीत बंद की तो नाराज होकर घर पर आकर वारदात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छूट के साथ बकाया बिजली बिल जमा कराने का अब इस तारीख तक मौका, ओटीएस की डेट बढ़ी

बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की मियाद शनिवार को एक और बार बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। शनिवार को योजना का अंतिम दिन था। अब 28 फरवरी तक बकाया भुगतान करने पर भी उपभोक्तओं को उतना ही लाभ मिलेगा, जितना उन्हें तीसरे चरण में मिलना था।

यूपी में चलेगा महाभियान, शिक्षकों-डॉक्‍टरों और कारोबारियों के लिए अहम खबर

लाखों शिक्षक, डॉक्टर, कारोबारियों, महिलाओं और स्‍वयं सहायता समूहों से जुड़े किसानों के लिए अहम खबर है। उन्‍हें एआई की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने एक महायोजना तैयार की है। आने वाले वक्त में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की अहमियत को देखते हुए राज्य में मानव संसाधन को इसमें पारंगत बनाने की तैयारी है।

खाना जल्‍दी मांगने पर बवाल, पत्‍नी ने पति के सीने में चाकू घोंपकर कर दिया मर्डर

लखनऊ में एक पति ने बाजार से सब्‍जी ला# ने के थोड़ी ही देर बाद अपनी पत्‍नी से खाना जल्‍दी देने को कहा तो झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि उस वक्‍त सब्‍जी काट रही पत्नी ने पति के सीने में चाकू घोंप दिया। प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। शराब के नशे में घर लौटे प्रॉपर्टी डीलर का पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था।

बंदरों के आतंक से छह दिन में दूसरी जान गई, दूसरी मंजिल से कूद गया युवक; मौत

लखनऊ में बंदरों के आतंक ने छह दिन में दूसरी जान ले ली। आशियाना के रुचिखंड में बंदरों के दौड़ाने पर दहशत में युवक ने दो मंजिला छत से छलाग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, आलमबाग में बंदरों से बचने के लिए छत से कूदे छात्र का पैर टूट गया। इसके अलावा पीजीआई में बंदर के हमले में मासूम घायल हो गया।

यूपी में पोर्टल से गायब हो गए बिजली कनेक्‍शन के एक लाख आवेदन, मुश्किल में आवेदक

नये बिजली कनेक्शन के एक लाख से अधिक आवेदन झटपट पोर्टल से गायब हो गए हैं। आवेदक मुश्किल में हैं, परेशान हैं। कई लोग 100 रुपये प्रोसेसिंग फीस की रसीद लेकर घूम रहे हैं, जिनके पास रसीद नहीं है, उन्‍हें फीस डूबने की भी चिंता सता रही है।

संभल से 12 साल पहले गायब उस्मान पाकिस्तानी जेल में मिला, अल कायदा से कनेक्‍शन

वर्ष 2012 में गायब हुए संभल के दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान उर्फ अब्दुल रहमान को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने दिसंबर में समुद्र के रास्ते से पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है। बीते दिनों पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को इसकी जानकारी दी तो सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

महाकुंभ में सड़कें ही नहीं, आसमान में भी जाम; रनवे पर जबरदस्‍त दबाव

महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात का दबाव सिर्फ सड़कों और रेल ट्रैक तक सीमित नहीं है, बल्कि हवाई मार्ग पर भी है। प्रयागराज एयरपोर्ट से रोजाना 80 से अधिक विमानों की उड़ानें हो रही हैं, जिससे रनवे पर जबरदस्त दबाव है। इस कारण कई विमानों को लैंडिंग से पहले हवा में रोका जा रहा है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें