छठ पूजा के लिए चलेगी देहरादून-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, जानें तारीख और रूट
भारतीय रेलवे छठ पर्व के मद्देनजर नौ नवंबर तक भीड़ का दबाव कम करने के लिए देहरादून-लखनऊ स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जानें ये ट्रेन कब तक चलेगी और किस रूट से किन स्टेशनों पर रुकेगी।
दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर मंडल में स्पेशल ट्रेन संचालित की गई। देहरादून से लखनऊ के बीच रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित कोच की ट्रेन को चलाया। दीपावली की शाम को देहरादून से स्पेशल ट्रेन चली। जबकि शुक्रवार को ट्रेन को लखनऊ से रवाना किया गया। ट्रेन नौ नवंबर तक चलेगी। मंडल रेल प्रशासन ने चौदह कोच की अनारक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच चलेगी। देहरादून से 31 अक्टूबर और एक नवंबर से लखनऊ से ट्रेन को चलाया गया। दीपावली की शाम सवा छह बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
सुविधा के लिए चली स्पेशल ट्रेन से खासकर मुरादाबाद मंडल के रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि देहरादून से लखनऊ के लिए अनरिजर्व चौदह कोच की ट्रेन का संचालन शुरू किया गया। ट्रेन के नौ ट्रिप होंगे। जनरल कोच की ट्रेन से मंडल के आम यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन रायवाला, हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, मुरादाबाद,रामपुर, बरेली, पितांबरपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संडीला होकर लखनऊ जाएंगी।
त्योहार के बाद महानगरों को वापसी होगी कठिन
दीपावली और छठ पूजा बीतने के बाद महानगरों की वापसी की राह भी आसान नहीं होगी। कंदेभारत एक्सप्रेस समेत कुछ गाड़ियों को छोड़कर 30 नवम्बर तक ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लम्बी हो गई है, जिससे कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल है। यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए वैकल्पिक तौर पर चलाई गई फेयर, फेस्टिवल ट्रेनों में भी यही हाल है। मुम्बई जाने वाली महानगरी और कामायनी एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 200 से ऊपर है। मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, सूरत, अंबाला, कोलकाता, लुधियाना जैसे बड़े शहरों को जाने वाली कई ट्रेनों में टिकटों की चुकिंग ही नहीं हो रही है।