छठ पूजा पर यूपी से दिल्ली-पटना को चार स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और शेड्यूल
छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यह कानपुर सेंट्रल होकर चलेंगी। इसके अलावा पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। जानें ट्रेन नंबर, इनके रूट और शेड्यूल।
छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यह कानपुर सेंट्रल होकर चलेंगी। इसके अलावा पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। ट्रेन नंबर 03329 पटना से नौ और 11 नवंबर को दोपहर 2:05 बजे चलेगी। रात 12:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और 10 मिनट बाद रवाना होकर अगले दिन सुबह आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03330 नई दिल्ली से 10 और 12 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी। शाम साढ़े चार बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 10 मिनट बाद रवाना होगी। देर रात 2:20 बजे पटना पहुंचेगी।
दो ट्रेनें आज बिहार जाएंगी
नई दिल्ली से दो ट्रेनें गुरुवार को एक फेरा कानपुर सेंट्रल होकर बिहार को रवाना होंगी। ट्रेन नंबर 04449 नई दिल्ली से सुबह पांच बजे चलेगी। दोपहर एक बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और 10 मिनट बाद रवाना होकर रात साढ़े 10 बजे पटना पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 04230 नई दिल्ली से सुबह साढ़े 11 बजे चलेगी। शाम 6:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 10 मिनट बाद रवाना होगी। मिर्जापुर होते हुए हाजीपुर अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे हाजीपुर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के फेरों में किया गया विस्तार
ट्रेन नंबर 02391/02392 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 और 30 नवंबर और आनंद विहार- पटना एक्सप्रेस 17 नवंबर और एक दिसंबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 03255/03256 पटना-आनंद विहार हर रविवार, गुरुवार को 17 से 28 नवंबर को और आनंद विहार से हर सोमवार, शुक्रवार को 18 से 29 नवंबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार 17 और 24 नवंबर और आनंद विहार- दानपुर 18 और 25 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस 22, 24, 27, 29 नवंबर और 02251 पटना-नई दिल्ली 23, 25, 28, 30 नवंबर को भी चलेगी। 04078 आनंद विहार-पटना 25, 04077 पटना-आनंद विहार 26. 04062 आनंद विहार-बरौनी 24 नवंबर, 04061 बरौनी- आनंद विहार 25 नवंबर को चलेगी। 02250 दिल्ली-पटना एक्सप्रेस हर गुरुवार 14 से 28 नवंबर, 02249 पटना-दिल्ली हर शुक्रवार को 15 से 29 नवंबर को चलेगी।