Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़another poster put up outside SP office in Lucknow

बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है। विपक्ष का पोस्टर वार जारी है। पोस्टर में लिखा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 02:04 PM
share Share

यूपी में योगी के बयान बटेंगे तो कटेंगे को लेकर लगातार पोस्टरवार जारी है। लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पाटी कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो लगी है। पोस्टर में लिखा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। इस पोस्टर को कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या ने लगवाया है।

यहीं नहीं इसी पोस्टर के पास एक और पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। इस पोस्टर को सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने लगवाया है।

वहीं से इससे पहले भाजपा के कटेंगे तो बटेंगे नारे के जवाब में समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर बुधवार को एक नई होर्डिंग लगाई गई था। इसमें लिखा गया था कि हम साथ रहेंगे तो सारा जहां हमारा, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा। सपा भाजपा के कटेंगे तो बटेंगे नारे के खिलाफ लगातार हमलावर है।

लखनऊ नगर निगम सपा पार्षद दल के नेता कामरान बेग की ओर से बुधवार को होर्डिंग लगाई गई है। इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल के साथ इसे लिखाया गया है। इसके पहले राजभवन चौराहे से सपा मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर विजय प्रताप यादव द्वारा पोस्टर लगाते हुए लिखा गया था कि जुड़ेंगे तो जीतेंगे। अखिलेश यादव भी यूपी विधानसभा उपचुनाव टलने पर टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा था कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे। सपा भाजपा के नारे के खिलाफ हमलावर होकर उसे घेर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें