Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Roadways to increase buses on Rakshabandhan Aligarh electric buses Fare price decreased

रक्षाबंधन पर यूपी परिवहन का तोहफा! इलेक्ट्रिक बसों का घटा किराया, इन शहरों में बढ़ाईं बसें

रक्षाबंधन पर यूपी परिवहन तोहफा देने जा रहा है। बरेली से चलने वाली रोडवेज की बसें बढ़ा दी गई हैं। यूपी के कई शहरों के लिए 600 से ज्यादा बसें बढ़ाई गई हैं। वहीं अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों का किराया घटाया जा रहा है। राखी पर महिलाओं को मुफ्त सफर भी करवाया जाएगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अलीगढ़, बरेलीThu, 15 Aug 2024 11:30 AM
share Share

रक्षाबंधन को लेकर यूपी परिवहन निगम बसों की बेहतर सुविधा देने की तैयारी में है। बरेली में 17 से 22 अगस्त तक 629 बसें ऑन रोड रहेंगी। इसके लिए वर्कशॉप में बहुत ही तेजी से बसों का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। जिससे 16 अगस्त रात 12 बजे से सभी बसों का संचालन शुरूकराया जाए। 19 और 20 अगस्त को पूरे यूपी में बहनों को फ्री यात्रा सेवा दी जाएगी।

परिवहन मुख्यालय से तीन दिन पहले ही क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पत्र पहुंच गया। सख्त निर्देश दिए गए हैं। हर हाल में बरेली रीज बसों की व्यवस्था को ठीक करा लें। पत्र मिलते ही आरएम दीपक चौधरी ने चारों डिपो के एआरएम से बसों के संबंध में रिपोर्ट तलब कर ली। कहां, तीन दिन का समय है, अपने-अपने डिपो की एक एक बस का मेंटेनेंस करा लें। 16 से शत प्रतिशत बसें ऑनरोड होंगी। निर्धारित 87 मार्गों पर 24 घंटे बसों की सेवाएं दी जाएंगी। 22 अगस्त तक सभी बसें ऑन रोड रहेंगी। इस बीच में बसों का मेंटेनेंस नहीं होगा।

आपात स्थित में ही बस मेंटेनेंस को वर्कशॉप आएगी। वह भी सेम डे ही मेंटेनेंस के बाद रवाना की जाएगी। जिससे 19 और 20 अगस्त को बहनों को रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा कराई जा सके। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर मार्ग पर 135 अतिरिक्त बसें 22 अगस्त तक चलेंगी। सेटेलाइट और पुराना बस स्टैंड पर 20-20 बस अतिरिक्त खड़ी होंगी। स्टेशन इंचार्ज एक रूट की 25 सवारी होने पर बस को रवाना कराएंगे। आरएम दीपक चौधरी का कहना है, रक्षाबंधन को लेकर बसों की अच्छी सुविधाएं मुसाफिरों को देने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर यूपी से दिल्ली की स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, इन शहरों में होगा ठहराव

इलेक्ट्रिक बसों का घटेगा किराया
अलीगढ़ सिटी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। सिटी बसों का किराया दो रुपये से लेकर पांच रुपये तक कम कर दिया गया है। नया किराया दर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से लागू होगा है। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सतेंद्र वर्मा ने बताया को यात्रियों को राहत के लिए किराए दर में कमी की गई है। अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड द्वारा यह ट्रायल के तौर पर लागू किया गया है। किराए में न्यूनतम दो रुपये और अधिकतम 05 रुपये की राहत दी गई है।

नए किराए दर में 04 किलोमीटर तक 10 रुपये, 04 से 08 किलोमीटर तक 15 रुपये, 08 से 12 किलोमीटर तक 20 रुपये, 12 से 16 किलोमीटर तक 25 रुपये, 16 से 20 किलोमीटर तक 30 रुपये, 20 से 24 किलोमीटर तक 35 रुपये, 24 से 28 किलोमीटर तक 40 रुपये, 28 से 32 किलोटर तक 45 रुपये, 32 से 36 किलोमीटर तक 50 रुपये और 40 किलोमीटर तक सफर करने पर 55 रुपये का भुगतान करना होगा। तीन माह बाद यात्रियों की संख्या की समीक्षा करने के बाद इस किराए पर पहल की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें