Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Roadways E City Bus Booking for Wedding Picnics check Fare and route details

अब शादी और पिकनिक के लिए बुक करवाएं ई-सिटी बसें, पढ़ें क्या रूट और कितना किराया

कमिश्नर की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को बरेली और शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक हुई। जिसमें शाहजहांपुर की तरह से ही 25 ई-बसों को पूर्ण रूप ऑनरोड किए जाने और लोड फैक्टर की वृद्धि को ई-बसों की चार्टड एवं निजी बुकिंग का निर्णय लिया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 2 Oct 2024 12:12 PM
share Share

कमिश्नर की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को बरेली और शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक हुई। जिसमें शाहजहांपुर की तरह से ही 25 ई-बसों को पूर्ण रूप ऑनरोड किए जाने और लोड फैक्टर की वृद्धि को ई-बसों की चार्टड एवं निजी बुकिंग का निर्णय लिया गया। घंटा एवं किलोमीटर के आधार पर बुकिंग शादी, पार्टी, पिकनिक व निजी कार्यक्रमों की जा सकेगी।

बुकिंग शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक ही सकेगी। इससे आय में वृद्धि होगी। शाहजहांपुर में यह व्यवस्था पहले से ही है। अब इसे बरेली में शुरू किया जाएगा। बैठक में डीएम रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव,संभागीय परिवहन अधिकारी कमल प्रसाद गुप्ता, बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक दीपक चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:समय पर फीस न जमा हुई तो बच्‍चों को कड़ी धूप में बिठा दिया, DIOS ने बिठाई जांच

यह रेट तय किए गए
- 04 घंटे/60 किमी दूरी के लिए 5,000 रुपये, जीएसटी 05
- 08 घंटे/100 किमी के लिए 8,000 रुपये, जीएसटी 05
- 12 घंटे/120 किमी-10,000 रुपये, जीएसटी 05 प्रतिशत

इन रूटों पर सिटी बस सेवा
वर्तमान में 25 सिटी बसें संचालित हो रही हैं। बरेली रेलवे जक्शंन से शीशगढ़ वाया फतेहगंज पश्चिमी को किला स्वालेनगर (मिनी बाईपास) से फरीदपुर, स्वालेनगर (मिनी बाईपास) से मनौना धाम वाया आंवला मार्ग पर संचालित हैं। बसों में सेवा प्रदाता एंजेसी द्वारा उपलब्ध कराये गये फेयर कलेक्शन पर्सन (परिचालक) द्वारा परिचालन के दौरान बस में बिना टिकट यात्री ले जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट-1988 में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत पेनाल्टी अधिरोपित करने की व्यवस्था लागू कराये जाने पर समिति द्वारा निर्णयलियागयाहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें