Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fees not deposited on time children made to sit in the scorching sun dios initiated investigation

समय पर फीस न जमा हुई तो बच्‍चों को कड़ी धूप में बिठा दिया, DIOS ने बिठाई जांच

  • इस विद्यालय में तकरीबन 400 बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि करीब 90 प्रतिशत बच्चों की फीस लम्बे समय से बकाया है। आरोप है कि चेतावनी के बाद भी फीस जमा नहीं हुई तो स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को बच्चों को स्कूल के बाहर कड़ी धूप में बिठा दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, सिद्धार्थनगर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 2 Oct 2024 12:05 PM
share Share

Private School Fees: यूपी के सिद्धार्थनगर के एक निजी विद्यालय में फीस जमा न कर पाने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से गेट के बाहर कड़ी धूप में बैठा दिया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो, मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। डीआईओएस ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को जांच सौंपी है। हालांकि, 'लाइव हिन्दुस्तान' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो बरगदवा पश्चिम गांव स्थित एक स्कूल बताया जा रहा है। इस विद्यालय में तकरीबन चार सौ बच्चे पढ़ते हैं। बताया गया कि इनमें से लगभग 90 प्रतिशत बच्चों की फीस लम्बे समय से बकाया है। स्कूल प्रबंधन के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी फीस जमा नहीं हुई तो स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को कड़ा कदम उठाया। आरोप है कि प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल के बाहर कड़ी धूप में बिठा दिया। 

चेतावनी देते हुए बाकायदा वीडियो बनाकर अभिभावकों के ग्रुप में शेयर किया, जो वायरल हो गया। इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि बकाया फीस को लेकर अभिभावकों को सख्ती दिखाने के लिए ऐसा किया गया था लेकिन उसका गलत अर्थ निकालकर लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की बच्चों के साथ पूरी संवदेना है लेकिन अभिभावक फीस जमा ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल कैसे चलेगा।

डीआईओएस बोले

डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कहा कि बच्चों को कड़ी धूप में बिठाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच राजकीय इंटर कॉलेज इंद्रीग्रांट के प्रधानाचार्य को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें