Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Roadways Bus Accident in Bareilly Crashed in Trolley Windsheild Break fall on Passengers many injured

भूसा भरी ट्राली में घुसी यूपी रोडवेज की बस, शीशा टूटकर यात्रियों पर गिरा, कई घायल

बुधवार की सुबह बरेली नैनीताल हाइवे पर सेमीखेड़ा के पास रोडवेज बस और भूसा भरी ट्राली टकराई। इस भीषण हादसे में कई घायल हो गए। दरअसल, टक्कर से बस का शीशा टूट कर यात्रियों पर गिरा। कई यात्री चोटिल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 6 Nov 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार की सुबह बरेली नैनीताल हाइवे पर सेमीखेड़ा के पास रोडवेज बस और भूसा भरी ट्राली टकराई। इस भीषण हादसे में कई घायल हो गए। दरअसल, टक्कर से बस का शीशा टूट कर यात्रियों पर गिरा। कई यात्री चोटिल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। परिवहन निगम के मुताबिक, यूपी रोडवेज की बरेली डिपो की बस हल्द्वानी जा रही थी। बस सेमीखेड़ा के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे भूसा भरे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अचानक से ट्रैक्टर को मोड़ दिया। जिससे ट्राली का पिछला हिस्सा बस में घुस गया।

जानकारी के मुताब्बकि स का शीशा टूटकर आगे बैठे 5- 6 यात्रियों पर गिरा। यात्री जख्मी हो गए। चालक को भी चोट आई। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। चालक द्वारा परिवहन निगम कंट्रोल को सूचना दी गई। बरेली से एआरएम में टीआई टीम से साथ मौके पर पहुंचे। जिन यात्रियों को अधिक चोट थी उनको इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। बस चालक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मंत्री संजय निषाद के पूर्व सांसद बेटे की कार का एक्‍सीडेंट, भीड़ ने दौड़ाया

मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बस चालक केस दर्ज करवाएगा। बस चालक के मुताबिक ट्रैक्टर वाले के गलत तरीके से मोड़ने से बस उसमें जा घुसी। घायल यात्रियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इलाके के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें