Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़minister sanjay nishad s former mp son car met with an accident hit a bolero chased by the crowd

मंत्री संजय निषाद के पूर्व सांसद बेटे की कार का एक्‍सीडेंट, बोलेरो में मारी ठोकर, भीड़ ने दौड़ाया

  • कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के पुत्र पूर्व सांसद प्रवीण निषाद की फार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर मैजिक और बोलेरो से टकरा गई। आवाज सुनकर भीड़ ने दौड़ा लिया। ड्राइवर ने भागते समय एक बोलेरो में भी ठोकर मार दी। उसके बाद कौवाबाग अंडरपास के पास फॉर्च्यूनर रेलवे की चहारदीवारी में टकराकर रुक गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 6 Nov 2024 01:06 PM
share Share

Gorakhpur News: यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के पुत्र पूर्व सांसद प्रवीण निषाद की फार्च्यूनर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इसने मैजिक और बोलेरो में ठोकर मार दी। शाहपुर इलाके के गीता वाटिका के पास रविवार की रात 11:30 बजे हुए हादसे के बाद भीड़ ने दौड़ाया तो गाड़ी लेकर भाग रहा ड्राइवर कौवाबाग रेलवे कॉलोनी की चहारदीवारी से टकरा गया। उसके बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने फार्च्यूनर को चौकी पर खड़ी कराया लेकिन बाद में दोनों पक्ष समझौता कर अपने-अपने वाहन ले गए।

शाहपुर इलाके के गीता वाटिका निवासी अमन के मकान में डीजे की दुकान हैं। उनकी मैजिक गाड़ी रविवार की रात 11:30 बजे दुकान के सामने खड़ी थी। आरोप है कि रात में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मैजिक में ठोकर मार दी। आवाज सुनकर लोगों के साथ वह फॉर्च्यूनर का पीछा करने लगे तो चालक ने भागते समय कौवाबाग पुलिस चौकी के पास एक बोलेरो में भी ठोकर मार दी। उसके बाद कौवाबाग अंडरपास के पास फॉर्च्यूनर ने रेलवे की चहारदीवारी में टकराकर रुक गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि दीवार में क्रैक आ गया। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को खींच कर चौकी पर ले आई। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई थी। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।

स्कूटी में ठोकर लगने पर मंत्री के रिश्तेदार को पीटा

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के पादरी बाजार चौराहे पर सोमवार की रात स्कूटी और बुलेट में टक्कर होने पर मनबढ़ों ने कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के प्रार्थना-पत्र पर शाहपुर पुलिस व्यास नगर कॉलोनी निवासी लिटिल सिंह, कृपाशंकर सिंह, विपुल सिंह, राजेश और कुछ अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गीडा इलाके के बाघागाड़ा निवासी शेखर निषाद शाहपुर के संगम चौराहा निवासी व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के रिश्तेदार हैं और उनके घर में रहते हैं। शेखर सोमवार की रात 930 बजे स्कूटी से पादरी बाजार होकर संगम चौराहा जा रहे थे। आरोप है की इसी दौरान लिटिल सिंह की बाइक उनकी स्कूटी में टकरा गई। इसको लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच लिटिल के मोहल्ले के पांच-छह युवक पहुंच गए और शेखर को डंडे और मुक्के से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोगों ने चालक को दौड़ा लिया था प्रवीण

इस संबंध में कैबिनेट मंत्री के पुत्र और पूर्व सांसद प्रवीण निषाद ने बताया कि रविवार की रात चालक को फॉर्च्यूनर लेकर रेलवे स्टेशन भेजा था। फार्च्यूनर से किसी गाड़ी में ठोकर लगने से लोगों ने चालक को दौड़ा लिया। चालक डर गया था। इसलिए गाड़ी छोड़ कर चला गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें