Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ranikhet Express Route Changed Train canceled late for Delhi due to block check schedule

यूपी में रानीखेत एक्सप्रेस का बदलेगा रूट, दिल्ली स्पेशल समेत कई ट्रेनें लेट, देखें शेड्यूल

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के कानौता-खातीपुरा रेल खंड में सब-वे के निर्माण कार्य के चलते काठगोदाम एवं रामनगर से 31 मई को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एवं 25014 रामनगर-मुरादाबाद रानीखेत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी- रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 7 April 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में रानीखेत एक्सप्रेस का बदलेगा रूट, दिल्ली स्पेशल समेत कई ट्रेनें लेट, देखें शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के कानौता-खातीपुरा रेल खंड में सब-वे के निर्माण कार्य के चलते काठगोदाम एवं रामनगर से 31 मई को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एवं 25014 रामनगर-मुरादाबाद रानीखेत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी- रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी।उधर, जैसलमेर एवं मुरादाबाद से 1 जून को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एवं 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर जोधपुर डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। यह जानकारी एनईआर गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह दी।

कानपुर रेल खंड में विभागीय ब्रिज मरम्मत के कारण ट्रेनों के डायवर्जन और निरस्तीकरण से मंडल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ और कानपुर की दिशा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों की देरी ने रविवार को यात्रियों का शेड्यूल खराब कर दिया। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सवा घंटे लेट रही। जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। न्यू जलपाईगुड़ी, दुर्गियाना सुपरफास्ट, चंडीगढ़ मेल के यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि ट्रेनों के समय में सुधार हुआ है। उधर, लंबी दूरी की तीन-चार ट्रेन देरी से पहुंचीं। मंडल में कोई ब्लॉक नहीं है। अधिकतर ट्रेनें समय से चल रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:आरएसएस में पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, काशी में बोले मोहन भागवत

हज यात्रियों को ट्रेनिंग का दूसरा मौका

इस बार जनपद के कुल 1579 लोग हज की यात्रा पर जाएंगे। 8 अप्रैल को जनपद के 7 केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग की ओर से पहले दिन के प्रशिक्षण से वंचित लोगों को दूसरा मौका भी मिलेगा। शासन ने नए और पुराने ट्रेनरों के चयन को लेकर गाइड लाइन जारी की है। उसी आधार ट्रेनरों का चयन किया गया है। हज यात्रा कराने के नाम पर हो रही मनमानी पर लगाम लगाने की योजना के तहत ट्रेनरों का चयन किया गया है।

चूंकि शासन की ओर से टीकाकरण सहित अन्य सभी यात्रा संबंधी औपचारिकताओं के किसी तरह के खर्च की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार हज यात्रियों के टीकाकरण के कार्यक्रम अलग से जारी होने की बात कहते हैं।बताया कि प्रशिक्षण, टीकाकरण एवं हेल्थ स्वास्थ्य कार्ड की व्यवस्थाएं सरकार की ओर से फ्री की जाती हैं।

ऐसे में किसी शिकायत को लेकर लोग विभाग से संपर्क कर सकते हैं। चयनित नए प्रशिक्षक और पहले से काम करने वाले सदस्यों को सम्मिलित करते हुए हज ट्रेनरों का ऐलान किया गया है। पूरी पारदर्शिता के साथ हज यात्रियों को यात्रा का प्रशिक्षण कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें