Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain Weather Update 29 January IMD Rainfall Alert Uttar Pradesh Punjab 5 Days Rains Weather Forecast

UP Rains: बदलने जा रहा मौसम, यूपी के इस इलाके में होगी 5 दिनों तक बारिश; जानें अन्य राज्यों का हाल

  • UP Rains, Weather Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच पांच दिनों तक बारिश होने वाली है। पूर्वी राजस्थान, विदर्भ में दो से चार फरवरी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में तीन और चार फरवरी को बारिश होगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
UP Rains: बदलने जा रहा मौसम, यूपी के इस इलाके में होगी 5 दिनों तक बारिश; जानें अन्य राज्यों का हाल

UP Rains, Weather Update 29 January: यूपी समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से तापमान गिर गया है और थोड़ी ठंड वापस आ गई है। दिन के समय जहां धूप निकल रही थी तो अब बादल छाए हुए हैं और ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में चार फरवरी तक और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से चार फरवरी यानी कि पांच दिनों तक बारिश होगी। यूपी के पश्चिमी इलाकों में मौसम का मिजाज बदलेगा और 31 जनवरी से चार फरवरी तक बरसात होने वाली है। पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में शीतलहर की स्थिति रही, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, तटीय ओडिशा, मेघालय में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 29 जनवरी से चार फरवरी के बीच बारिश होगी। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी 29 जनवरी से चार फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट है, वहीं उत्तराखंड में 29 जनवरी और एक फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच बारिश होने वाली है। पूर्वी राजस्थान, विदर्भ में दो से चार फरवरी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में तीन और चार फरवरी को बारिश होगी।

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 29-31 जनवरी के बीच बारिश होगी। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 29 से 31 जनवरी के बीच बारिश का अलर्ट है। दक्षिण के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में 29 जनवरी, एक फरवरी को भारी बारिश होने जा रही है।

ये भी पढ़ें:अभी गई नहीं है सर्दी, मौसम फिर लेने वाला है करवट; यूपी में कब होगी बारिश
ये भी पढ़ें:सर्दियों में कैसे उत्तर भारत में है बारिश का रिवाज, मौसम का यह राज बेहद दिलचस्प

उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा सुबह के समय देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही, गंगीय पश्चिम बंगाल में 30 जनवरी, तटीय ओडिशा में 31 जनवरी, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में एक फरवरी तक कोहरे का अलर्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें