Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Weather Updates cold wave baarish UP Punjab Haryana MP Mauasam Samachar

Weather Updates: अभी गई नहीं है सर्दी, मौसम फिर लेगा करवट; यूपी में इस दिन हो सकती है बारिश

  • IMD Weather Updates: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से हल्की बारिश हो सकती है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
Weather Updates: अभी गई नहीं है सर्दी, मौसम फिर लेगा करवट; यूपी में इस दिन हो सकती है बारिश

IMD Weather Updates: उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड का असर धीरे धीरे कम हो रहा है। मगर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों उत्तर भारत के राज्यों के मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं शीतलहर और कोहरे को लेकर मौसम विभाग का क्या अनुमान है, आइए जानते हैं।

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल

बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति रही, जबकि पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की शीतलहर दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव

पश्चिमी ईरान पर सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गिलगिट-बाल्टिस्तान में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से हल्की बारिश हो सकती है।

देश के अन्य हिस्सों का हाल

अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 28-30 जनवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 30 जनवरी से बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

बना रहेगा शीतलहर और कोहरे का प्रभाव

उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेंटिग्रेड की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 28 जनवरी को शीतलहर जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा रात और सुबह के समय छाया रह सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें