UP Rain: बदलने जा रहा मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश; ठंड से कब मिलेगी राहत? जानिए
- UP Rain: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिलने वाली है, लेकिन यूपी में आज और कल बारिश का अलर्ट है।
UP Rain, Relief from Cold, Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रही सर्दी के बीच एक बार फिर से बुधवार से मौसम बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तरपश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में 15 और 16 (आज और कल) जनवरी को बारिश होने जा रही है। साथ ही, उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिनों तक घना कोहरा जारी रहने वाला है। यूपी में भी आज और कल बारिश का अलर्ट है। हालांकि, कड़ाके की ठंड से पांच दिनों में उत्तर भारत में राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी रही, जबकि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मेघालय में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिला। वहीं, तमिलनाडु में भी भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में 15 और 16 जनवरी, हिमाचल प्रदेश में 15-17 जनवरी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में 15 और 16 जनवरी, पश्चिमी राजस्थान में 15 और विदर्भ में 16 जनवरी को बारिश होने वाली है।
एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में 15 और पश्चिमी राजस्थान में 15-17 जनवरी को आंधी तूफान की स्थिति रहेगी। 18 जनवरी से एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 18-21 जनवरी को बारिश होगी। वहीं, निकोबार द्वीप में 16 जनवरी को भारी बारिश का अलर्ट है। दक्षिण के अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 18 और 19 जनवरी, केरल और माहे में 19 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी।
जम्मू कश्मीर, लद्दाख में इन दिनों न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 1-4 डिग्री चल रहा है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में यह 5-10 डिग्री के बीच चल रहा है। आज मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान पंजाब के अमृतसर में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बढ़ने जा रहा उत्तर भारत का तापमान
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके अलावा, मध्य भारत के राज्यों में भी न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। पूर्वी और पश्चिमी भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
वहीं, कोहरे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 15, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 16 और 17, उत्तर प्रदेश में कुछ और इलाकों में 16 जनवरी को भी घने से बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है। हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहेगी।