UP Rain: पूर्वांचल पर मॉनसून मेहरबान, अगले तीन दिन कहीं बूंदाबांदी कहीं तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में 8.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। बुधवार से मॉनसून की सक्रियता कुछ कम होगी। गहरे काले बादलों की जगह हल्के काले बादल लेंगे।
UP Monsoon update: पूर्वी यूपी में सक्रिय मानसूनी सिस्टम के कारण मौसम सुहाना हो गया है। आसमान में काले बादल छाए रहे। ठंडी पूरवा हवा चलीं। कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई, तो कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में 8.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। बुधवार से मॉनसून की सक्रियता कुछ कम होगी। गहरे काले बादलों की जगह हल्के काले बादल लेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी बारिश हो सकती है। शनिवार से बादल छंटेंगे।
मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक जिले में चार मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर में बादलों की रंगत एक बार फिर बदली। शहर के उत्तरी क्षेत्र झुंगिया, मेडिकल कालेज, बरगदवां, पादरी बाजार में दोपहर में करीब 40 मिनट तक तेज बारिश हुई। महानगर के पूर्वी हिस्से में बादल अपेक्षाकृत कम बरसे। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित मौसम विभाग में महज 8.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिन और रात के तापमान में चार डिग्री का अंतर
मंगलवार को बादलों की मौजूदगी में ठंडी हवा से कारण पारा तेजी से नीचे लुढ़का। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन और रात के तापमान में महज चार डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।
राप्ती नदी खतरे के निशान के करीब
पहाड़ों पर हो रही बारिश से एक फिर राप्ती का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यह नदी मंगलवार को खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी। रोहिन और गोर्रा नदी के जलस्तर में भी बढोतरी दर्ज की गई है। उधर,सरयू नदी खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कई गांवों के खेत इस नदी के कटान की चपेट में आ चुके हैं। राप्ती के जलस्तर बढ़ने से शहरी क्षेत्र से सटे बहरामपुर, उत्तरी कोलिया, दक्षिण कोलिया, नौसढ़ जैसे इलाकों में पानी आ जाता है। जिला आपदा अधिकारी गौतम गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ से कोई गांव प्रभावित नहीं है। सरयू के कटान पर नजर रखी जा रही है। कुछ इलाकों में पशुपालकों को भूसा बांटा गया है।
शहर से अधिक गांव में हो रही बारिश
शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बारिश में करीब 80 मिलीमीटर का अंतर है। अगस्त में औसतन 353 मिलीमीटर बारिश होती है। अब तक जिले में 270 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि शहरी क्षेत्र में यह 190 मिमी के करीब ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।