Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Police Gets Mahakumbh 789 Cases for investigation including Theft cyber Crime

महाकुंभ के 789 केस जांच के लिए पहुंचे प्रयागराज पुलिस के पास, चोरी-छिनैती सहित साइबर ठगी भी

  • महाकुंभ मेला में चोरी, छिनैती व मारपीट के अलावा साइबर ठगी के भी मामले सामने आए। यहां तक कि बड़ी संख्या में सोशल मीडिया एकाउंटों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई। इनकी जांच अब प्रयागराज पुलिस करेगी। पुलिस को केस हस्तांतरित किए गए हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 1 March 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के 789 केस जांच के लिए पहुंचे प्रयागराज पुलिस के पास, चोरी-छिनैती सहित साइबर ठगी भी

महाकुंभ मेला समाप्त हो चुका है। महाकुंभ में देश-दुनिया से 66.30 करोड़ श्रद्धालु आए। हालांकि मेला में चोरी, छिनैती व मारपीट के अलावा साइबर ठगी के भी मामले सामने आए। यहां तक कि बड़ी संख्या में सोशल मीडिया एकाउंटों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई। अब प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस कुल 789 मामलों की जांच करेगी। महाकुंभ मेला में संगम सहित अन्य घाटों पर स्नान करने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स, बैग आदि सामान चोरी हुए।

कुल 404 मामले चोरी, छिनैती व उचक्कागीरी के दर्ज किए गए। वहीं टेंट, कॉटेज और हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी भी की गई। कुल 212 वेबसाइटों से साइबर ठगी के मामले सामने आए। इस वेबसाइटों को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज की गई। यहां तक कि महिला श्रद्धालुओं के स्नान व कपड़े बदलने तक की वीडियो वायरल किया गया। कुम्भ पुलिस ने 12 अलग-अलग प्रकरण में कुल 173 सोशल मीडिया एकाउंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

ये भी पढ़ें:एटीएम में डिवाइस लगा पार कर देते थे रकम, नेता और मौरंग कारोबारी गिरफ्तार

दारागंज, झुंसी और साइबर थाना के हवाले

महाकुंभ मेला में दर्ज अधिकांश मुकदमें प्रयागराज कमिश्नरेट के दारागंज व झूसी थाने को सौंपा जाएगा। इसके अलावा कुछ मामले नैनी व कीडगंज पुलिस को दिए जाएंगे। वहीं साइबर ठगी व सोशल मीडिया से जुड़े जितने भी मामले दर्ज हुए हैं, उनकी जांच साइबर थाना पुलिस करेगी। डीसीपी नगर, अभिषेक भारती ने कहा कि महाकुम्भ में दर्ज मामलों की फाइलें आने के उपरांत संबंधित थानों को प्रेरिष किया जाएगा। साथ ही मामलों की त्वरित जांच कराकर विविध कार्रवाई भी पूरी कराई जाएगी। फिलहाल अभी मुकदमे से जुड़ी फाइलें नहीं मिली है।

साइबर और सोशल मीडिया अपराधियों पर कार्रवाई शुरू

पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं नोडल साइबर क्राइम कुलदीप सिंह गुनावत के नेतृत्व में साइबर पुलिस महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के साथ साइबर ठगी करने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें व महिला श्रद्धालुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक पुलिस 93 फर्जी वेबसाइटों को बंद करा चुकी है। वहीं लगभग 40 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड वीडियो को हटवाया गया है।

डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि साइबर पेट्रोलिंग के दौरान चिह्नित 212 संदिग्ध वेबसाइट की जांचोपरांत 93 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया गया। इसके अतिरिक्त आठ फर्जी वेबसाइट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। होटल, टेंट व कॉटेज बुकिंग और वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर फ्रॉड करने वालों से श्रद्धालुओं को बचाया गया। हेलिकाप्टर बुकिंग से संबंधित नौ संदिग्ध वेबसाइट को बंद कराया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें