Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh two mela special Train Bengaluru lal kuan Train Time Change

दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, बेंगलुरू-लालकुआं ट्रेन का समय बढ़ा

  • जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के लिए रेलवे ने सोमवार को दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की। गाड़ी सं. 09609/09610 उदयपुर सिटी- धनबाद-उदयपुर सिटी कुंभ स्पेशल (एक फेरा) ट्रेन उदयपुर सिटी से 19 जनवरी को दोपहर बजे चलकर 1 आगरा फोर्ट स्टेशन पर रात 1.55 बजे पहुंचेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 5 Jan 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on

जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के लिए रेलवे ने सोमवार को दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की। गाड़ी सं. 09609/09610 उदयपुर सिटी- धनबाद-उदयपुर सिटी कुंभ स्पेशल (एक फेरा) ट्रेन उदयपुर सिटी से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे चलकर आगरा फोर्ट स्टेशन पर रात 1.55 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। धनबाद से ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे चलकर अगले दिन आगरा फोर्ट स्टेशन पर रात 1.30 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन में दो सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 2 जनरल कोच लगे होंगे।

ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ी

पूर्वोत्तर रेलवे ने जनता की सुविधा को ( 05074/05073) लालकुआं जंः क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) लालकुआं विशेष गाड़ी का संचलन 11 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से तथा 14 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) से कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, गोरखधाम एक्‍सप्रेस 13 तो वैशाली 8 घंटे लेट

05074 लालकुआं जंः- क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) विशेष गाड़ी यह ट्रेन 11 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से 17:55 बजे प्रस्थान कर किच्छा 18:22 बजे, बहेड़ी 18:45 बजे, भोजीपुरा 19:14 बजे, इज्जतनगर 19:35 बजे, बरेली सिटी 19:55 बजे, बरेली जंः 20:08 बजे, बदायूं 20:54 बजे, कासगंज 22:00 बजे, हाथरस सिटी 22:50 बजे, मथुरा कैंट 23:50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जंः 00:10 बजे, आगरा कैंट 01:05 बजे, ग्वालियर 02:29 बजे, वीरंगना लक्ष्मीबाई झांसी 03:55 बजे, बीना, 06:05 बजे, कुप्पम 12:34 बजे, बंगारपेट 13:15 बजे, कृष्णराजपुरम 14:05 बजे तथा बेंगलुरु कैंट 14:35 बजे छूटकर क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) 15:25 बजे पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें