Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh to Chennai Hyderabad Flight services begins today check schedule

महाकुंभ के श्रद्धालुओं को सुविधा, प्रयागराज से चेन्नई-हैदराबाद की फ्लाइट आज से

  • विमानन कंपनी स्पाइस जेट आज से चेन्नई और हैदराबाद समेत चार शहरों से सीधी हवाई सेवा शुरू कर रही है। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को यह सुविधा एक फरवरी से 26 फरवरी तक मिलेगी। पहली बार चेन्नई से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू होने जा रही है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 1 Feb 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के श्रद्धालुओं को सुविधा, प्रयागराज से चेन्नई-हैदराबाद की फ्लाइट आज से

विमानन कंपनी स्पाइस जेट आज से चेन्नई और हैदराबाद समेत चार शहरों से सीधी हवाई सेवा शुरू कर रही है। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को यह सुविधा एक फरवरी से 26 फरवरी तक मिलेगी। पहली बार चेन्नई से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू होने जा रही है। अन्य शहरों के लिए दूसरी कंपनियां भी ये सुविधा दे रही हैं। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए कई विमानन कंपनियों ने प्रयागराज से अपनी सेवाएं शुरू की हैं। हालांकि प्रयागराज से अन्य शहरों का टिकट स्नान पर्वो पर कई गुना बढ़ा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई।

दिन और रात की फ्लाइट सुविधा शुरू होने के बाद रोज 30 से 35 विमानों का आवागमन हो जा रहा है। अभी तक सबसे ज्यादा मौनी अमावस्या स्नान पर्व से एक दिन पहले 28 जनवरी को 8378 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान 56 विमानों का आवागमन हुआ। एक दिन में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पहली बार आठ हजार के पार हुई। बता दें कि एक फरवरी से स्पाइस जेट ने प्रयागराज से चेन्नई और हैदराबाद के लिए भी सीधी उड़ान का शेड्यूल जारी किया है।

ये भी पढ़ें:LIVE: आज महाकुंभ आएंगे उप-राष्ट्रपति, अब तक 31.46 श्रद्धालुओं ने किया स्नान

स्पाइस जेट शुरू कर रहा कई शहरों की सीधी उड़ान

प्रयागराज-चेन्नई: दोपहर 12:35-3:25 बजे

चेन्नई-प्रयागराज: शाम 4:00-6:35 बजे

प्रयागराज-हैदराबाद: सुबह 7:20-9:25 बजे

हैदराबाद-प्रयागराज: सुबह 10:05-12:00 बजे

प्रयागराज-दिल्ली: शाम 7:10-8:45 बजे

दिल्ली-प्रयागराज: सुबह 5:10-6:45 बजे

प्रयागराज-मुंबई: सुबह 10:45-1:00 बजे

मुंबई-प्रयागराज: सुबह 7:40-10:00 बजे

सूबेदारगंज से दिल्ली, मथुरा को सुपरफास्ट ट्रेन

सूबेदारगंज से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेंगी। 02421/02422 सूबेदागंज-दिल्ली-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी नौ फरवरी से तीन मार्च तक संचालित होगी। सूबेदागंज से 02421 प्रत्येक रविवार को और दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। सूबेदारगंज से रात नौ बजकर 35 मिनट पर रवाना इटावा, टूंडला, अलीगढ़ होते होगी। फतेहपुर, गोवंदपुरी, हुए अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें