Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh returning Devotees more than Coming for Snan

महाकुंभ में आने वालों से कहीं ज्यादा जाने वाले यात्री, रोजाना बढ़ रही संख्या

  • हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि प्रयागराज आने वालों की तुलना में यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, पीयूष श्रीवास्तव, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में आने वालों से कहीं ज्यादा जाने वाले यात्री, रोजाना बढ़ रही संख्या

हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि प्रयागराज आने वालों की तुलना में यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। सिर्फ इसी महीने के आंकड़ों की बात करें तो प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड करने वालों की तुलना में 11 फीसदी अधिक यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी थी। महाकुम्भ शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों के सफर में एक फरवरी से इजाफा होना शुरू हुआ। औसतन 14 हजार यात्री प्रतिदिन हवाई सफर कर रहे हैं। एक से 20 फरवरी तक 132623 यात्रियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया।

वहीं, इतने ही दिनों 148801 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए सफर किया। औसतन यात्रियों के जाने की संख्या ज्यादा रही। इन आंकड़ों के आधार पर आगमन की अपेक्षा 11 फीसदी अधिक जाने वालों ने हवाई सफर किया। 20 फरवरी को 11077 यात्री प्रयागराज पहुंचे तो 12259 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए हवाई यात्रा की थी। इसी तरह 19 फरवरी को 10583 यात्री आए जबकि 10636 यात्री गए।

ये भी पढ़ें:5 गुप्‍त रोग विशेषज्ञों की क्‍लीनिक पर पड़े छापे, मचा हड़कंप; टीमों ने लिए नमूने

वहीं, 18 फरवरी को विमान से 11585 यात्री आए तो 11611 यात्री दूसरे शहर गए। 17 फरवरी को भी 9676 आए और 9995 यहां से बाहर गए। इस अंतर के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि कुम्भनगरी में आए श्रद्धालु अब धीरे-धीरे जाने लगे हैं। कई श्रद्धालु किसी वीआईपी के साथ आए और ठहर गए। अब विमानों से लौटना शुरू किया है।

130 विमान, 90 चार्टर प्लेन से 23336 यात्रियों ने की यात्रा

प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या 100 से कम नहीं हो रही है। 20 फरवरी को 130 विमान, 90 चार्टर प्लेन से 23336 यात्रियों ने सफर करके रिकॉर्ड बनाया। अभी तक एक दिन में 23 हजार से अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा नहीं की थी। एयरपोर्ट पर लगातार यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। 20 फरवरी को नॉन शेड्यूल की 45 चार्टर प्लेन से 116 यात्री प्रयागराज आए, जबकि उतने ही चार्टर प्लेन से 260 यात्री दूसरे शहरों के लिए रवाना हुए। वहीं शेड्यूल की 65 विमानों की आवाजाही हुई। इनमें इंडिगो की 20, एलाइंस एयर की छह, अकासा की चार, स्पाइस जेट की 18 और एयर इंडिया के 17 विमान शामिल रहे। विमानों से प्रयागराज एयरपोर्ट पर 11077 यात्री आए और 12259 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें