Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Police Officers Deployed at railway stations with knowledge of Different Languages

अयोध्या की तरह प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर तैनात होंगे कई भाषाओं के जानकार अफसर

  • अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तरह महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर कई भाषाओं के जानकार अफसर तैनात होंगे। ताकि महाकुंभ मेले में विभिन्न राज्यों के अलावा दक्षिण के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी हो।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान तैनात किए गए कई भाषाओं के जानकार अफसरों की ड्यूटी प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भी लगाई गई है। यह अफसर देश भर के रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों से महाकुंभ मेले में ड्यूटी करेंगे। ताकि महाकुंभ मेले में विभिन्न राज्यों के अलावा दक्षिण के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी हो। स्टेशनों पर द्विभाषी अफसर तैनात होंगे और ट्रेनों के आवागमन की सूचनाएं भी अलग-अलग भाषाओं में दी जाएगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, संगम आदि स्टेशनों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें हिंदी सहित तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, उड़िया, कोंकणी, बंगाली आदि भाषाओं के प्रीरिकॉर्डेड मैसेज रहेंगे।

ये भी पढ़ें:आगरा वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयागराज में 20 ट्रेनों का ठहराव
ये भी पढ़ें:टेंट सिटी में आठ तरह के तंबू, एक लाख में बनता महाराजा टेंट, जानें सबकी खासियत

प्रयाग स्टेशन पर ठहरेंगी मुंबई और बिहार रूट की ट्रेनें

प्रयागराज महाकुंभ मेले को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव प्रयाग स्टेशन पर भी कर दिया है। इसमें लखनऊ होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12669 चेन्नै सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस, 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नौतनवा, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा और 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस भी प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी। इन सभी ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। उक्त दोनों ट्रेनों आजमगढ़ से मचिलीपट्टणम एवं आजमगढ़ से गुटूंर के लिए चलेगी। 7083/ 7084 मचिलीपट्टणम-आजमगढ़-मचिलीपट्टणम कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 5 फरवरी को मचिलीपट्टणम से और 7 फरवरी को आजमगढ़ से एक फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 9, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें