Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Time of 19 trains including Agra Vande Bharat changed from today

आगरा वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों का आज से समय बदला, प्रयागराज में 20 ट्रेनों का होगा ठहराव

  • नए साल एक जनवरी यानि आज से रेलवे ने अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत 19 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं 10 जनवरी से महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत समेत 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने एक जनवरी से अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत 19 ट्रेनें शामिल हैं। 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत अब शाम 4.50 बजे के बजाय 4.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 450 बजे रवाना होगी। इसी तरह 20176 आगरा-बनारस वंदे भारत सुबह 11.25 बजे की बजाय 11.10 बजे पहुंचेगी। एनसीआर के सीपीआरओ ने बताया कि जोन की समय सारिणी में 15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है, 14 ट्रेनों का विस्तार किया गया है और 95 पैसेंजर तथा 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। 10 जनवरी से महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत समेत 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होगा।

जीएम ने समयसारणी का विमोचन किया

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने एक जनवरी 2025 से लागू हो रही ट्रेनों की नई परिचालन समय सारणी की पुस्तिका का मंगलवार को विमोचन किया। तीनों मंडलों के लिए नई समय सारणी पुस्तिका का विमोचन किया गया। जीएम ने कहा कि यह समय सारणी हमारी समयपालनता और संरक्षित परिचालन का आधार होती है। उन्होंने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सहित उनकी पूरी टीम को इस समय सारणी को बनाने और समय से जारी करने के लिए बधाई दी। बता दें कि वर्तमान टाइम टेबल अक्तूबर 2023 से लागू हुआ था।

ये भी पढ़ें:लखनऊ होकर जाने वाली 18 ट्रेनों के समय बदले, नए साल से नया टाइम टेबल लागू

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने एक जनवरी से अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत 19 ट्रेनें शामिल हैं। 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत अब शाम 4.50 बजे के बजाय 4.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 450 बजे रवाना होगी। इसी तरह 20176 आगरा-बनारस वंदे भारत सुबह 11.25 बजे की बजाय 11.10 बजे पहुंचेगी। एनसीआर के सीपीआरओ ने बताया कि जोन की समय सारिणी में 15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है, 14 ट्रेनों का विस्तार किया गया है और 95 पैसेंजर तथा 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। 10 जनवरी से महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत समेत 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होगा।

जीएम ने समयसारणी का विमोचन किया

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने एक जनवरी 2025 से लागू हो रही ट्रेनों की नई परिचालन समय सारणी की पुस्तिका का मंगलवार को विमोचन किया। तीनों मंडलों के लिए नई समय सारणी पुस्तिका का विमोचन किया गया। जीएम ने कहा कि यह समय सारणी हमारी समयपालनता और संरक्षित परिचालन का आधार होती है। उन्होंने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सहित उनकी पूरी टीम को इस समय सारणी को बनाने और समय से जारी करने के लिए बधाई दी। बता दें कि वर्तमान टाइम टेबल अक्तूबर 2023 से लागू हुआ था।

|#+|

10 से प्रयाग स्टेशन पर वंदे भारत समेत 20 ट्रेनों का ठहराव

महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत समेत 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होगा। यह व्यवस्था 10 जनवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इन ट्रेनों के लिए प्रयाग स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव तय किया है। प्रयाग स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों में 20416 काशी महाकाल सुपरफास्ट, 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस, 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, 22434 सुहेलदेव सुपरफास्ट, 12165 गोरखपुर सुपरफास्ट, 22183 साकेत एक्सप्रेस, 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 11055 गोदान एक्सप्रेस, 11059 छपरा एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नौतनवां आदि शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें