Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Kante Wale Baba Video Beat Reporter for Asking Questions

Video: रिपोर्टर के सवाल से नाराज हो गए महाकुंभ पहुंचे कांटे वाले बाबा, जड़ा तमाचा

  • एक रिपोर्टर ने कांटे वाले बाबा से बात की। उसने एक सवाल किया कि बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली? इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचा फिर कहा कि कांटों पर बैठकर देखो।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में 13 अखाड़ों के साधु-संत, नागा साधु और देश-विदेश से कई संत पहुंचे हैं। लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ भी महाकुंभ संगम में स्नान को पहुंच रही है। इनमें सबसे ज्यादा लोगों को हठी बाबा भा रहे हैं। हठी बाबा वो हैं जो किसी एक हठ के साथ ध्यान मगन रहते हैं। इनमें कोई चिमटे वाले बाबा हैं तो किसी ने सालों से एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की है। ऐसे ही एक बाबा हैं कांटे वाले बाबा। इनसे बात करने के लिए भी यूट्यूबर्स और मीडिया का तांता लगा रहता है। ये कांटे की सेज पर लेटकर आराम करते हैं और कांटे ही ओढ़ते हैं।

कांटे वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक रिपोर्टर से नाराज होकर उसको थप्पड़ लगाते दिख रहे हैं। दरअसल, एक रिपोर्टर ने कांटे वाले बाबा से बात की। उसने एक सवाल किया कि बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली? इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचा फिर कहा कि कांटों पर बैठकर देखो। साथ ही नाराजगी में बाबा ने रिपोर्टर को एक थप्पड़ भी लगा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा लगभग 40-50 सालों से कांटों पर लेटते आ हे हैं। सालों से ऐसा करते आ रहे रमेश कुमार मांझी महाकुंभ में भी अपने इस अनोखे काम के लिए चर्चा में हैं। महाकुंभ में ऐसे कई अनोखे बाबाओं के दर्शन हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें