Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh basant Panchami Shahi Snan Zero Error Exercise

बसंत पंचमी पर महाकुंभ में जीरो एरर व्यवस्था की तैयारी, उमड़ा जन सैलाब, मेला नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक कर वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों पर चर्चा की और व्यवस्थाओं को 'जीरो एरर' रखने के निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों से कहा कि इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 2 Feb 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में जीरो एरर व्यवस्था की तैयारी, उमड़ा जन सैलाब, मेला नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक कर वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों पर चर्चा की और व्यवस्थाओं को 'जीरो एरर' रखने के निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों से कहा कि इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे, ऐसे में किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही मेला क्षेत्र के नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी मार्गों पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान और बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि पार्किंग कम लगती है तो आसपास के किसानों से जमीन ली जाए। प्रमुख स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं को बहुत अधिक पैदल न चलना पड़े।

सीएम ने कहा, जिस सेक्टर में कतिपय समस्याएं हैं, वहां सीनियर अधिकारी जाएं। विपरीत परिस्थितियों में भी चुनौतियों का सामना करने की आदत डालें। पुलिस विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि वो अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सीएम ने ऐसे पुलिस कर्मियों को हटाने के लिए कहा है जो सक्रिय नहीं थे। कहा, उनकी जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

ये भी पढ़ें:नीट की तैयारी कर रही छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला, पिता को हत्‍या का शक

ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को बेहतर बनाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने क्राउड मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें सभी स्थलों पर क्रॉस मूवमेंट को रोकना होगा। ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त किया जाए, कहीं भी जाम की स्थिति न बनने दें। दो अधिकारी कंट्रोल रूम से व्यवस्था की निगरानी करें। बाकी अधिकारी बॉर्डर, शहर और मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार का दिन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा। प्रमुख स्नान पर्वो और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा। मुख्यमंत्री ने पांटून पुलों को सिस्टमैटिक तरीके से ऑपरेट करने के निर्देश दिए।

प्रेशर प्वाइंट पर ध्यान दें

मुख्यमंत्री ने प्रेशर पॉइंट्स पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में अनुभवी और सक्षम अफसरों की तैनाती की जाए। साथ ही, पांटून पुलों पर एक विशेष टीम हमेशा तैनात रहे, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

झुंसी क्षेत्र में संदिग्धों के वेरिफिकेशन पर जोर

सीएम ने झूसी के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोगों के पुलिस वेरिफिकेशन पर भी जोर दिया। कहा कि अतिक्रमण भी दुर्घटना का कारण बनता है। मार्गो पर नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग की जाए।

रेलवे की व्यवस्था पर संतोष

मुख्यमंत्री ने रेलवे की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि रेलवे ने बहुत अच्छा काम किया है। स्टेशनों पर अच्छी व्यवस्था की गई, जिसका लाभ यात्रियों को मिला। तीन फरवरी को पूर्वी यूपी, बिहार और नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें