Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Un reserved Non Stop Trains check Schedule

पौष पूर्णिमा पर नॉन स्टॉप ट्रेनें चलेंगी, नहीं करवाना पड़ेगा आरक्षण, देखें शेड्यूल

प्रयागराज में महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर नॉन स्टॉप चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों का शेड्यूल एनसीआर ने जारी कर दिया है। मेला विशेष ट्रेनें प्रत्येक स्नान पर्व और अगले दिन भी संचालित होंगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर नॉन स्टॉप चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों का शेड्यूल एनसीआर ने जारी कर दिया है। मेला विशेष ट्रेनें प्रत्येक स्नान पर्व और अगले दिन भी संचालित होंगी। इन विशेष ट्रेनों को वीआईपी नंबर दिया गया है जैसे 101, 102, 103, 201, 202, 203 आदि।

कानपुर रूट के लिए तीन ट्रेनें
पौष पूर्णिमा पर अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनें 13 जनवरी को प्रयागराज से कानपुर जाएंगी। पहली विशेष ट्रेन 00101 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल प्रयागराज से सुबह पांच बजे चलेगी। यह ट्रेन यात्रियों को सूबेदारगंज, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिनकी रोड होते हुए 10:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00102 प्रयागराज से शाम 7:50 बजे चलकर रात डेढ़ बजे कानपुर पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 00103 प्रयागराज से रात 9:30 बजे चलकर देर रात दो बजकर 40 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:लिव इन में 10 साल रही युवती ने युवक पर किया रेप का केस, जबरन गर्भपात का आरोप

पंडित दीनदयाल रूट पर चार ट्रेनें
प्रयागराज से नैनी, मिर्जापुर होते हुए पंडित दीनदयाल स्टेशन जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 00201 प्रयागराज जंक्शन से सुबह पांच बजे चलकर नैनी, मेजा रोड, मांडा रोड, विध्याचल, मिर्जापुर, चुनार होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर साढ़े आठ बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00202 प्रयागराज से दोपहर 15:30 बजे चलकर 20:45 बजे पंडित दीनदयाल जंक्शन पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 00203 प्रयागराज जंक्शन से शाम छह बजे चलेगी। चौथी ट्रेन 00401 प्रयागराज की जगह छिवकी से रात साढ़े आठ बजे चलेगी।

बांदा रूट के लिए तीन ट्रेनें
प्रयागराज से झांसी रूट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 00302 प्रयागराज जंक्शन से डेढ़ बजे ट्रेन चलेगी। नैनी, छिवकी, शंकरगढ़, बरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, मऊरानीपुर, ओरछा होते हुए विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन 00501 छिवकी स्टेशन से शाम पौने पांच बजे चलेगी और यह ट्रेन बांदा जंक्शन तक जाएगी। तीसरी ट्रेन 00601 नैनी स्टेशन से शाम छह बजे चलेगी और यह चित्रकूट धाम तक जाएगी।

मकर संक्रांति पर बढ़ाई गईं ट्रेनें
पौष पूर्णिमा के बाद मकर संक्रांति स्नान पर्व पर चलने वाली ट्रेनों का नंबर अलग रहेगा। इसका भी शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। मकर संक्रांति पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। प्रयागराज से कानपुर रूट के लिए चार ट्रेनें, पंडित दीनदयाल रूट पर सात ट्रेनें, प्रयागराज से बांदा रूट के लिए तीन ट्रेनें और मध्य प्रदेश के लिए चार ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें