Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 1200 special buses with sheltered place at railway Station for Mahashivaratri

अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के लिए चलेंगी 1200 बसें, रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय

  • उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान एवं 20 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व रखी हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र तक पहुंचने के लिए 750 शटल बसें चल रही हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के लिए चलेंगी 1200 बसें, रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान एवं 20 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व रखी हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र तक पहुंचने के लिए 750 शटल बसें चल रही हैं। परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ से 25 बसों मंगाकर पूर्वांचल की ओर संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या एवं देवीपाटन क्षेत्र की ओर से मेला संचालन से इतर संचालित बसों को अधिकतम 300 किमी में ही संचालित किया जाएगा।

स्नान पर्व के लिए हर रेलवे स्टेशन पर यात्री आश्रय

महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री आश्रय बनाए गए हैं। ये प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित हैं, ताकि यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिल सके। यात्रियों को उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के आधार पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली से लेकर बिहार तक के स्टेशनों पर यह इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ आ सकते हैं रक्षामंत्री राजनाथ-सीएम योगी,23 फरवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित

प्रयागराज जंक्शन पर 115572 वर्ग फीट, नैनी रेलवे स्टेशन पर 114495 वर्ग फीट, छिवकी स्टेशन पर 80729 वर्ग फीट यात्री आश्रय बनाया है। प्रयाग स्टेशन पर 107639 वर्ग फीट, फाफामऊ पर 94453 वर्ग फीट, झुंसी स्टेशन पर 193750 वर्ग फीट और रामबाग स्टेशन पर 43055 वर्ग फीट में स्थायी व अस्थायी यात्री आश्रय बनाए गए हैं। इसी तरह महाकुम्भ क्षेत्र में कुल 749693 वर्ग फीट क्षेत्र यात्री आश्रय के रूप में बनाया गया है।

पूर्वांचल रूट पर आज चलेंगी 26 विशेष ट्रेनें

पूर्वांचल रूट पर पूर्वोत्तर रेलवे शुक्रवार को 26 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। झुंसी रेलवे स्टेशन से चार व रामबाग से तीन ट्रेनें चलेंगी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 05003 झुंसी-गोरखपुर मेला विशेष ट्रेन, झुंसी से सुबह 07:45 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर के लिए 05149 मेला विशेष ट्रेन सुबह 11:15 बजे, 05110 मेला विशेष ट्रेन दोपहर 12:45 बजे व 05151 मेला विशेष ट्रेन दोपहर सवा तीन बजे चलेगी। 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष ट्रेन रामबाग से सुबह सात बजे, 05106 मेला विशेष ट्रेन रामबाग से शाम साढ़े चार बजे, 03410 प्रयागराज रामबाग मालदा टाउन मेला विशेष ट्रेन रामबाग से सवा सात बजे चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें