यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आज से उमड़ेगी भीड़, बरेली से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण होगा। रेलवे और रोडवेज ने परीक्षार्थियों की भीड़ को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने को तैयारियां पूरी कर ली हैं। बरेली से चलने वाली व गुजरने वाली 13 ट्रेनों में एक से तीन-तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे। कई स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी।
30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण होगा। रेलवे और रोडवेज ने परीक्षार्थियों की भीड़ को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने को तैयारियां पूरी कर ली हैं। बरेली से चलने वाली व गुजरने वाली 13 ट्रेनों में एक से तीन-तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे। कई स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी। वहीं रोडवेज की 80 बसें अतिरिक्त चलेंगी। कुल 678 बसें एक सितंबर तक शत प्रतिशत ऑनरोड करने की तैयारी की गई। गुरुवार 29 अगस्त की रात से ही अभ्यर्थियों की भीड़ बरेली पहुंचने लगेंगी। बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।
बरेली से लखनऊ को स्पेशल
30 और 31 अगस्त को बरेली जंक्शन से परीक्षा स्पेशल (04308) जंक्शन से दोपहर दो बजे चलेगी। शाहजहांपुर 15.15 बजे, हरदोई 16.20 बजे और लखनऊ 17.55 बजे पहुंचेगी।
मुरादाबाद से बरेली होकर लखनऊ को स्पेशल
30 और 31 अगस्त को मुरादाबाद से लखनऊ को बाया बरेली होकर परीक्षा स्पेशल (04370) मुरादाबाद से दोपहर 14.25 बजे, रामपुर 15.00 बजे, बरेली 16.00 बजे, शाहजहांपुर 17.10 बजे, हरदोई 17.55 बजे, लखनऊ 19.40 बजे पहुंचेगी।
जंक्शन पर रहेगा एक खाली रैक
उत्तर रेलवे ने बरेली जंक्शन पर पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों के लिए एक खाली रेक रखा है। जैसे ही आवश्यकता पड़ेगी, तो उस रेक को ऑपरेटिंग विभाग स्टेशन अधीक्षक के निर्देशन में चलाएगा। बरेली से चलने वाली ट्रेनों को कुछ समय को पुनर्निधारित कर चलेंगी।
परीक्षा केंद्रों पर आने जाने की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के चलते परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के आने जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे उर्स की भीड़ के चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने को कोई असुविधा न हो। इसलिए परीक्षार्थी इस व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। जिससे समय पर पहुंच सके।
- परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम तीन घंटे पूर्व केन्द्र पर अवश्य पहुंच जाएं। यथासम्भव अपने परीक्षा केन्द्रों के आस-पास रात्रि विश्राम करें। दूसरी पाली के परीक्षार्थी भी 10 बजे तक अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने का प्रयास करें।
- रेलवे स्टेशन से परीक्षा केन्द्रों तक आने जाने के लिये रेलवे स्टेशन-कैंट-चौकी चौराहा-गांधी उद्यान-श्यामतगंज फ्लाईओवर-ईट पजाया-डेलापीर-बैरियर-2-विलयधाम (ग्रीन कॉरीडोर) पूरी तरह से छोटे वाहनों के लिये खुला रहेगा। इन मार्गों में परीक्षा केन्द्रों के अनुसार ई-रिक्शा व अन्य छोटे वाहन आसानी से आ जा सकेगें।
- इसी प्रकार सेटेलाइट बस स्टेशन से परीक्षा कन्द्रों तक जाने के लिये सेटेलाइट-गांधी उद्यान- विकास भवन-श्यामतगंज पुल-ईट पजाया-डेलापीर के मार्गों से परीक्षा केन्द्रों के अनुसार ई- रिक्शा व अन्य छोटे वाहनों में आसानी से आ जा सकेगें।
- बदायूं की तरफ से छोटे वाहनों से आने वाले परीक्षार्थी रामगंगा पुल पार कर लाल फाटक होते हुये कैंट, गांधी उद्यान से परीक्षा केंद्र जा सकते हैं।
- लखनऊ की तरफ से आने वाले परीक्षार्थी इन्वर्टिस तिराहा से सैटेलाइट-गांधी उद्यान होते हुये अपने परीक्षा केन्द्रोंपरजासकतेहैं।