Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly 13 year old minor Girl Gang raped self immolate Died Panchayat was forcing to reconcile

नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने खुद को आग लगाकर दी जान, पंचायत बना रही थी सुलह करने का दबाव

गैंगेरप का आरोप लगाकर आत्मदाह की कोशिश करने वाली किशोरी की मौत हो गई। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि छात्रा को पड़ोस के ही दो लड़के जबरन गन्ने के खेत में खींच ले गए थे और उसके साथ गैंगरेप किया था। मंगलवार सुबह घटना से दुखी किशोरी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली थी

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 29 Aug 2024 11:27 AM
share Share

यूपी के बरेली में भोजीपुरा के एक गांव में गैंगेरप का आरोप लगाकर आत्मदाह की कोशिश करने वाली किशोरी की निजी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को छात्रा को पड़ोस के ही दो लड़के जबरन गन्ने के खेत में खींच ले गए थे और उसके साथ गैंगरेप किया था। मंगलवार सुबह घटना से दुखी किशोरी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली थी और देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी नौवीं की छात्रा थी। 26 अगस्त को वह पत्नी के साथ एक रिश्तेदार के घर गए थे। सोमवार दोपहर में उसकी बेटी कपड़े डालने घर के बाहर गई। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस के दो लड़कों ने उसे जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा की चीख सुनकर बहन बचाने आई तो दोनों आरोपी भाग निकले।

किशोरी के पिता ने आरोपी लड़कों के घरवालों से भी घटना की शिकायत की। मंगलवार की सुबह किशोरी का पिता खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बेटी ने खुद को आग लगा ली है। गंभीर रूप से जली किशोरी को बरेली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। निजी मेडिकल कालेज ले जाते समय मंगलवार देर शाम रास्ते में छात्रा की मौत हो गई।

एसपी उत्तरी मुकेश मिश्र ने बताया कि भोजीपुरा थाने में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:70 साल के बूढ़े ने छह साल की बच्ची से किया रेप, अब 10 साल की जेल

गैंगरेप छिपाने को रात में हुई थी पंचायत
गैंगरेप की घटना के दो दिन बाद पुलिस पहुंची। पीड़िता किशोरी के आत्मदाह के बाद घर वालों पर लगातार सुलह करने के लिए दबाव बनता रहा। रात में गांव में पंचायत भी हुई लेकिन किशोरी के परिजन समझौता करने को तैयार नहीं हुए। सुबह ही किशोरी ने खुद को आग लगा ली और उसकी मौत के बाद गैंगरेप का मामला थाने तक पहुंचा।

बीते 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व था और किशोरी के माता-पिता एक रिश्तेदार के यहां गए थे। शाम को घर आए तो घटना का पता चला। उसी समय किशोरी के पिता ने अपने छोटे भाई को आरोपी लड़कों के घर भेज कर उनके घर वालों को बुलाकर लाने को कहा था। लेकिन दोनों आरोपी लड़के पहले ही भाग गए थे। उस रात दोनों परिवारों में देर रात तक बातचीत हुई थी। किशोरी के घरवालों पर समझौता करने और बात वहीं खत्म करने का दबाव भी बनाया जा रहा था। इस मामले में मृत किशोरी के घरवालों ने बताया कि इस घटना से किशोरी दुखी और क्षुब्ध थी। अगले दिन जब पिता खेत में चले गए तो उसने खुद को आग लगाकर जान दे दी।

खेत में मिली एक आरोपी की चप्पल
गैंगरेप के आरोपी की मौके पर चप्पल बरामद हो गई है। पुलिस ने उसके कब्जे में ले लिया है। मृतका के घरवालों ने बताया कि जब किशोरी ने शोर मचाया और उसकी चीख सुनकर बड़ी बहन गन्ने के खेत की तरफ गई तो दोनों आरोपी उसे देखकर भाग निकले। इस दौरान एक आरोपी के एक पैर की चप्पल भी वहीं छूट गई थी।

गैंगरेप की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां घरवालों और गांववालों से पुलिस ने पूछताछ की। किशोरी की बड़ी बहन ने गन्ने का खेत भी दिखाया जहां गैंगरेप की घटना हुई थी। घरवालों ने बताया कि एक आरोपी के एक पैर की चप्पल भी वहां मिली थी। भागते समय वह आरोपी के पैर से निकल गई थी। पुलिस ने उसे कब्जेमेंलेलियाहै।

छात्रा के कॉलेज में ही पढ़ते हैं दोनों आरोपी लड़के
दोनों आरोपी लड़के मृतका के पड़ोस के ही रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर पिता ने बताया कि दोनों लड़के बेटी के कॉलेज में ही पढ़ते हैं। उनके घरवाले भी परिचित और करीबी हैं। लेकिन उसकी बेटी के साथ दोनों लड़के गलत काम करेंगे, इसका यकीन ही नहीं हो रहा है। दोनों लड़कों के घरवालों से भी इसकी शिकायत की है।

60 फीसदी से अधिक जला शरीर, विसरा प्रिजर्व
किशोरी के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम में पता चला है कि किशोरी 60 फीसदी से अधिक जल गई थी। ऐसे में प्रथमदृष्टया जलने से उसकी मौत होना माना जा रहा है। आगे की जांच के लिए उसका विसरा प्रिजर्व किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें