Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad to Delhi Muzzaffarpur Bhatinda Jammu Festival Special Trains Start today check schedule

त्योहार स्पेशल 36 ट्रेनें आज से चलेंगी, दिल्ली-भटिंडा-जम्मू की ट्रेनों का देखें शेड्यूल

रेलवे ने दुर्गापूजा, दीवाली और छठ पूजा पर उमड़ने वाली भीड़ से निपटने की तैयारी कर ली है। चार अक्तूबर से नवंबर अंत तक रेलवे का तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी हुआ है। आज से त्योहार स्पेशल 36 ट्रेनें दौड़ेंगी जिससे सफर आसान होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 4 Oct 2024 07:55 AM
share Share

एक हफ्ते बाद ही ट्रेनों की भीड़भाड़ बढ़ जाएगी। दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्वों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की फेस्टविल ट्रेनें राहत का सबब बनेंगी। त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार(आज) से तमाम स्पेशल ट्रेनें रफ्तार भरने लगेंगी। शुक्रवार से हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर तक चलेंगी। दशहरा-दीवाली को देखते हुए 6 अक्तूबर श्री माता वैष्णोदेवी से वाराणसी के लिए स्पेशल वीकली ट्रेन भी चलेगी। यह ट्रेन 19 नवंबर तक रफ्तार भरेगी। सात अक्तूबर को सरहिंद से सहरसा स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल बन चुका है।

रेलवे ने आगामी त्योहारों की भीड़ से निपटने की कार्य योजना तैयार कर ली है। विशेष रेलगाड़ियां 4 अक्तूबर से नवंबर के अंतिम सप्ताह तक चलाई जाएंगी। जम्मू, अमृतसर, दिल्ली, आनंद विहार से चलकर मुरादाबाद होते हुए बिहार, बंगाल व पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के लिए रेल मुख्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ट्रेन (04312-11) हरिद्वार से मुरादाबाद,बरेली लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी। इस ट्रेन के सात ट्रिप होंगे। हरिद्वार से ही वीकली ट्रेन (04314-13) 15 नवंबर, 24 तक संचालित होगी।

ये भी पढ़ें:ट्रेनों के कोच में नहीं होगी पानी की किल्लत, रेलवे लगाएगा वाटर मैनेजमेंट सिस्टम

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए (04058-57) हर सोमवार व गुरुवार को चलेंगी। मुजफ्फरपुर से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। इसके भी सात ट्रिप होंगे। 24 अक्तूबर से ट्रेन चलेगी। मुरादाबाद, चन्दौसी होकर लखनऊ से गोरखपुर होकर जाएंगी। इसके अलावा जयनगर-दिल्ली के लिए फेस्टिवल ट्रेन चलेंगी। 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक 15 ट्रिप चलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे रेगुलर ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम होगा। इससे यात्रियों का सफर आरामदायम होगा।

स्पेशल ट्रेनों पर नजर
- वाराणसी-दिल्ली(04079-80) 11 फेरे- तीन दिन -अक्तूबर-24,26,28 व 31 और नवंबर - 2,4,7,9,11,14 व 16
- भटिंडा-वाराणसी (04530-29)- 7 फेरे- दो दिन- अक्तूबर- 25 व 28 और नवंबर- 1,4,8,11 व 15
- आनंद विहार-अयोध्या कैंट(04096-95)- 19 फेरे- तीन दिन-अक्तूबर में 7,9,11,14,16,18,21,23,25,28 व 30 और नवंबर में 1,4,6,8,11,13,15,18
- चंडीगढ़-गोरखपुर(04518-17)-4 फेरे- एक दिन -अक्तूबर-24 व 31 और नवंबर- 7 व 14
- आनंद विहार-जयनगर(04060-59)- 7 फेरे-दो दिन-अक्तूबर- 25 व 29 और नवंबर-1,5,8,12 व 15
- दिल्ली-दरभंगा(04068-67)- 7 फेरे- दो दिन- अक्तूबर- 25 व 29 और नवंबर-1,5,8,12 व 15
- आनंद विहार-गोरखपुर(04044-43)- 4 फेरे- अक्तूबर-26 और नवंबर-2,9 व 16
- आनंद विहर से जोगबनी(04010-4009)- अक्तूबर- 29 और नवंबर- 5 व 12
- फिरोजपुर से पटना(04678-77)- 6फेरे- अक्तूबर- 9,16,23 व 30 और नवंबर- 6 व 13
- वाराणसी-चंडीगढ़(04211-12)-4 फेरे- अक्तूबर- 26 और नवंबर-2,9 व 16
- जम्मू से कोलकत्ता(04682-81)-6 फेरे- अक्तूबर-8,15,22 व 29 और नवंबर- 5 व 12
- जम्मू से बरौनी-(04646-45)- 6 फेरे- अक्तूबर- 10,17,24 व 31 और नवंबर-7व14

अगला लेखऐप पर पढ़ें