मुरादाबाद से बरेली का सफर महंगा, 1 अप्रैल से देना होगा 325 रुपये टोल टैक्स
- नए वित्तीय वर्ष का पहला दिन हाईवे पर यात्रा करने वालों की जेब पर भारी पड़ेगा। क्योंकि हाईवे की टोल दरों में वृद्धि की गई है। कार पर 10 रुपये और भारी वाहनों पर 35 रुपये बढ़ाए गए हैं। मुरादाबाद-बरेली रूट पर नई टोल दरें 31 मार्च की आधी रात यानी एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

नए वित्तीय वर्ष का पहला दिन हाईवे पर यात्रा करने वालों की जेब पर भारी पड़ेगा। क्योंकि हाईवे की टोल दरों में वृद्धि की गई है। कार पर 10 रुपये और भारी वाहनों पर 35 रुपये बढ़ाए गए हैं। मुरादाबाद-बरेली रूट पर नई टोल दरें 31 मार्च की आधी रात यानी एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। मुरादाबाद से बरेली जाने के दौरान कार कार चालक को दो टोल पर 10-10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। ऐसे ही कार से बरेली जाने वाले को नियामतपुर इकरोटया टोल पर 160 और थिरिया खेतल में 165 रुपये देने होंगे। मुरादाबाद से बरेजी जाने के दौरान कार चालक को 325 रुपये टोल टैक्स देना होगा।
मुरादाबाद जनपद की सीमा में दो टोल प्लाजा पड़ते हैं। इन दोनों टोल का संचालन अलग-अलग कंपनियों के जिम्मे है। टोल मैनेजर ऐश्वर्य चौहान का कहना है कि एनएचएआई के निर्देश के अनुसार सभी प्रबंध हैं। एजेंसी के पास दो एम्बुलेंस, दो पेट्रोलिंग वाहन, मिनी रेस्ट रूम, क्रेन और प्रशासन की सुविधा है। एजेंसी के जिम्मे 121 किलोमीटर हाईवे है।
लोकल वाहनों के पास के लिए देने होंगे 350 रुपये
टोल के नए टैरिफ प्लान में लोकल गाड़ियों के पास का शुल्क भी बढ़ जाएगा। अब वाहन स्वामी को एक माह के पास के लिए 350 रुपये चुकाने होंगे। टोल क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों के लिए यह सुविधा है। नियामतपुर इकरोटिया टोल प्रबंधन का कहना है कि लोकल वाहनों के लिए यह सुविधा पहले से ही है। इसके लिए वाहन की आरसी और उसके स्वामी का आधार नंबर लिया जाता है। दोनों प्रपत्रों के बाद फासटैग जेनरेट किया जाता है।
मुरादाबाद, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन, सुधीश शर्मा ने कहा कि टोल दरें बढ़ने के साथ वाहनों के किराए में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। पिछले साल संगठन ने किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की थी। अब मजबूरी है। ईधन के साथ टोल की दर का इस कारोबार पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रोजेक्ट हेड मुरादाबाद और बरेली टोल परिक्षेत्र, प्रवीन जिंदर ने बताया कि एनएचएआई ने अंडर रूल 2008 में बदलाव किया है। इसके तहत नई दरें तय की गई हैं। एक अप्रैल से नई दरें प्रभावी हो जाएंगी। टोल प्लाजा प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है। औसतन चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।