up top news today 28 march alvida juma lucknow shelter home children sick weather crime politics yogi akhilesh mayawati UP Top News Today: लखनऊ में बीमार बच्‍चों का हाल जानने पहुंचे सीएम, अलविदा जुमा पर रहा अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 28 march alvida juma lucknow shelter home children sick weather crime politics yogi akhilesh mayawati

UP Top News Today: लखनऊ में बीमार बच्‍चों का हाल जानने पहुंचे सीएम, अलविदा जुमा पर रहा अलर्ट

  • मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती निर्वाण संस्था के बीमार बच्चों का हाल जाना। आज रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा है। मेरठ से संभल तक सुरक्षा के व्‍याप्‍क इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण माहौल में मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: लखनऊ में बीमार बच्‍चों का हाल जानने पहुंचे सीएम, अलविदा जुमा पर रहा अलर्ट

UP Top News Today 28 March 2025: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती निर्वाण संस्था के बीमार बच्चों का हाल जाना। 4 दिन पहले फूड प्‍वाइजनिंग के चलते इस संस्था के करीब 70 बच्चे बीमार पड़ गए थे। अब तक इनमें से 4 बच्‍चों की मौत की पुष्टि हुई है। 27 बच्‍चों का अब भी इलाज चल रहा है। उन्‍होंने बच्‍चों से बात की और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। मुख्‍यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों का अच्‍छे से अच्‍छा इलाज किया जाए। इसके साथ आश्रय केंद्र में इस घटना की वजहों का पता लगाकर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।

आज रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा है। शांतिपूर्ण माहौल में मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मेरठ से संभल तक सुरक्षा के व्‍याप्‍क इंतजाम किए गए। पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट पर रहा। सड़कों पर नमाज पढ़ने की मनाही थी। संभल में भारी संख्‍या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। शहर को छह जोन में बाटकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं मेरठ, सहारनपुर, कानपुर, लखनऊ सहित प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी पुलिस सुरक्षा और शांति व्‍यवस्‍था को लेकर अलर्ट मोड में है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

4 नहीं 5 बच्‍चों की मौत? आश्रय केंद्र फूड प्‍वाइजनिंग मामले में लीपापोती का आरोप

लखनऊ के निर्वाण आश्रय केंद्र की झूठ की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। आश्रय केंद्र के जिम्‍मेदारों की लापरवाही के चलते फूड प्‍वाइजनिंग हुई। पहले 2 बच्‍चों की मौत की जानकारी गई, फिर पता चला कि चार बच्‍चों की मौत हुई है और अब पांचवीं मौत की बात भी सामने आ रही है।

मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले, रामजी सुमन के घर हमले पर मायावती ने अखिलेश को घेरा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने राणा सांगा पर विवादि‍त बयान देने के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव पर सवाल उठाए हैं।

स्‍कूल बना अखाड़ा, हेडमास्‍टर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में जमकर चले लात-घूंसे

मथुरा में एक स्‍कूल अखाड़ा बन गया। यहां एक प्राइमरी स्‍कूल की हेडमास्‍टर (प्रधानाध्‍यापिका) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों ने एक-दूसरे की चोटी खींची और जमीन पर गिरा कर जमकर मारपीट की। इस मारपीट का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

संभल में अलविदा जुमा पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर

यूपी के संवेदनशील संभल शहर में जुमा अलविदा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर को छह जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। चप्‍पे-चप्‍पे पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस फोर्स के लगातार शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा के इंतजामों को परख रही है।

सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पर रोक से भड़के इमरान, पीएम की किट पर भी साधा निशाना

संभल में सड़कों और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर पाबंदी को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्‍होंने ईद से पहले रमजान के पाक महीने में देश भर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट दिए जाने की घोषणा पर भी निशाना साधा है।

लखनऊ में 4 हजार किराएदार बन जाएंगे मकान मालिक, एलडीए का बड़ा फैसला

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई फैसले लिए गए। एलडीए अपने किराएदारों को अब मालिकाना हक देगा। इससे करीब चार हजार किराएदार मकान मालिक बन जाएंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में विवाद रहित भूंखड फ्री होल्ड होंगे। देवपुरा पारा में गरीबों के लिए फ्लैट, बीकेटी में नई टाउनशिप विकसित होगी।

सबको मार कर मर जाऊंगा, रोज कहता था 4 बच्‍चों की हत्‍या कर सुसाइड करने वाला राजीव

कहते हैं कि जुबान पर कभी खराब बात नहीं लानी चाहिए क्‍योंकि कभी-कभी ये बातें सच हो जाती हैं। शाहजहांपुर के रोजा के मानपुर चचरी गांव में बुधवार रात से लेकर गुरुवार शाम जो भी कुछ हुआ, उसे फिलहाल गांव ही क्या, इलाके के लोग भी सालों तक भुला नहीं पाएंगे।

आईएएस अभिषेक के रोके सोलर प्रोजेक्ट को मंजूरी, निकांत की पत्‍नी का खाता सीज

इंवेस्ट यूपी के सीईओ रहते आईएएस अभिषेक प्रकाश ने जिस सोलर प्रोजेक्‍ट को रोका था और जिस मामले में उन पर बिचौलिये के जरिए रिश्वत मांगने के आरोप लगे, उस प्रोजेक्‍ट को सरकार ने मंजूरी कर दिया है।

लखनऊ में घर का सपना होगा पूरा, पारा में अपार्टमेंट; बीकेटी में बनेगी टाउनशिप

यूपी की राजधानी लखनऊ में सस्‍ते मकान पाने का मौका आने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण देवपुरा पारा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आपार्टमेंट लेकर आ रहा है। बक्शी का तालाब क्षेत्र में 3300 एकड़ की आवासीय योजना भी लांच करेगा।

सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट-लाइसेंस, UP पुलिस का आदेश; जयंत नाराज

रमजान महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा आज यानी 28 मार्च को है। अलविदा जुमा और ईद को लेकर यूपी पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर रोक लगाई गई है। मेरठ में पुलिस-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में सड़क पर नमाज नहीं होगी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।