ठंड में आफत! यूपी से हावड़ा-अमृतसर की ट्रेन कैंसिल, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट
कोहरा के चलते इन दिनों तमाम ट्रेनें निरस्त हैं। बुधवार को भी काफी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट थीं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इन दिनों वैसे ही बरेली से होकर गुजरने वाले उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की 46 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं।
कोहरा के चलते इन दिनों तमाम ट्रेनें निरस्त हैं। बुधवार को भी काफी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट थीं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इन दिनों वैसे ही बरेली से होकर गुजरने वाले उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की 46 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। जो गिनीचुनी नियमित और स्पेशल ट्रेनें हैं, उनका संचालन रोज ही लेट हो रहा है। वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद आदि डिवीजनों में हर सेक्शन में ब्लॉक हैं। ट्रेनों को डायवर्ट और रास्ते में रोककर नियंत्रित करके चलाया जा रहा है। सबसे ज्यादा इंतजार स्पेशल ट्रेनें करेंगी। 15075-टनकपुर-त्रिवेणी, 04303- बरेली-दिल्ली, 18103-जलियांवाला बाग, 14618-जनसेवा आदि रद रहीं।
ब्लॉक के कारण ट्रेन कैंसिल
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के हरदोई- बालामऊ स्टेशन के बीच मसीत स्टेशन पर एनआई और नॉन एनआई कार्य होगा। इस वजह से ब्लॉक रहेगा।
निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
22453-54 मेरठ-लखनऊ-मेरठ राज्यरानी 22 दिसंबर, 15073-74 सिंगरौली- टनकपुर-सिंगरौली-21 व 24 दिसंबर, 15075-76 टनकपुर-सिंगरौली- टनकपुर 22 और 23 दिसंबर, 13005-06 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल-19 से 23 दिसंबर, 22489 22490 लखनऊ-मेरठ-लखनऊ 22 से 23 दिसंबर, 14235-36 वाराणसी-बरेली-वाराणसी 21 से 24 दिसंबर, 14307-08 प्रयागराज- बरेली-प्रयागराज 21 से 24 दिसंबर।
यह लखनऊ तक चलेंगी
12369 हावड़ा-दून-22 से 23 को, 12370- दून-हावड़ा-23 व 24 दिसंबर।
सीतापुर होकर जाएंगी
12203- 04-सहरसा-अमृतसर-सहरसा-22 व 23 को, 12557-58 मुज्जफरपुर- आनंद विहार-मुज्जफरपुर 21 से 23 दिसंबर तक सीतापुर से होकर जाएगी।
22 को होंगी नियंत्रित
15910- लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 30 मिनट और 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 90 मिनट रास्ते में नियंत्रित की जाएगी।
ये रहेंगी निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे की दो ट्रेनों का संचालन तीन फेरों के लिये निरस्त रहेगा। 14 से 28 दिसम्बर तक हर शनिवार को चलने वाली दरभंगा-दौराई साप्ताहिक, 15 से 29 दिसम्बर तक दौराई-दरभंगा साप्ताहिक, 12 से 26 दिसम्बर तक हर गुरुवार को चलने वाली सहरसा-सरहिन्द साप्ताहिक व 14 से 28 दिसम्बर तक हर शनिवार को चलने वाली सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। अनारक्षित कोच बढ़ाएः पूर्वोत्तर रेलवे ने 32 जोड़ी ट्रेनों में 75 अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाये हैं। इससे यात्रियों को सीट को लेकर धक्कामुक्की नहीं करनी होगी।