Hindi Newsuttar-pradeshPM Narendra Modi prayagraj mahakumbh inauguration foundation live updates CM Yogi latest news

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम मोदी ने की संगम की पूजा, महाकुंभ को दी 5500 करोड़ की सौगात

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम मोदी आज शुक्रवार को महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने नौकायन का भी लुत्फ उठाया। अब वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम मोदी ने की संगम की पूजा, महाकुंभ को दी 5500 करोड़ की सौगात

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम मोदी आज शुक्रवार को महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ किया। (PTI Photo)

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 13 Dec 2024 03:04 PM
हमें फॉलो करें

PM Modi Prayagraj LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां गंगा पूजन कर महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने नौकायन का भी लुत्फ उठाया। पीएम ने अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है। डिजिटल महाकुम्भ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुम्भ सहायक चैटबॉट की भी लांचिंग किया। पीएम मोदी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। वह दोपहर 3:30 बजे तक यहां रहेंगे।

13 Dec 2024, 03:04:33 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: महाकुंभ को सफल बनाने में स्वच्छता की बड़ी भूमिका

पीएम ने कहा कि कुंभ जैसे भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाने में स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है। महाकुंभ की तैयारियों के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है, प्रयागराज शहर के सैनिटेशन और वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए गंगादूत, गंगा प्रहरी और गंगा मित्रों की नियुक्ति की गई है। इस बार 15 हजार से ज्यादा मेरे सफाईकर्मी भाई-बहन कुंभ की स्वच्छता को संभालने वाले हैं। मैं आज कुंभ की तैयारी में जुटे अपने सफाईकर्मी भाई-बहनों का अग्रिम आभार भी व्यक्त करता हूं।

13 Dec 2024, 03:01:54 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: 11 भाषाओं में बात करने में सक्षम एआई चैटबॉट

पीएम मोदी एआई चैट बॉट 11 भाषाओं में चैट करने में सक्षम है। महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए। महाकुंभ को एकता के महाकुंभ में फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जा सकती है। किसी अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा सकता है। इस महाकुंभ से निकली आध्यात्मिक और सामूहिक शक्ति हमारे संकल्प को और मजबूत बनाएगी। मानवता को कल्याण हो हम सबकी यही कामना है।

13 Dec 2024, 02:59:09 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: कुंभ में रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे

कुंभ से पहले आर्थिक गधिविधियों में तेजी आ रही है। यहां एक नया शहर बस रहा है। 6 हजार से ज्यादा नाविक, हजारों दुकानदार सभी का काम बहुत बढ़ेगा। यानी यहां बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार होंगे। सप्लाई चेंन बनाए रखने के लिए दुकानदारों को दूसरे शहर से सामान को मंगाना पड़ेगा। महाकुंभ से समाजिक मजबूती भी मिलेगी। महाकुंभका आयोजन जिस दौर में हो रहा है। वह टेक्नोलॉजी के मामले में पिछले से बहुत आगे है।

13 Dec 2024, 02:56:01 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: प्रयागराज में जातियों का भेज खत्म हो जाता है: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गांवों, कस्बों, शहरों से लोग प्रयागराज की ओर निकल पड़ते हैं। सामूहिकता की ऐसी शक्ति, ऐसा समागम शायद ही कहीं ओर देखने को मिले।यहां आकर संत-महंत, ऋषि-मुनि, ज्ञानी-विद्वान, सामान्य मानवी सब एक हो जाते हैं, सब एक साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाते हैं। यहां जातियों का भेद खत्म हो जाता है, सम्प्रदायों का टकराव मिट जाता है। करोड़ों लोग एक ध्येय, एक विचार से जुड़ जाते हैं।

13 Dec 2024, 02:51:36 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ हजारों वर्ष पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक है। एक ऐसा आयोजन है जहां हर बार धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का दिव्य समागम होता है।

13 Dec 2024, 02:50:38 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: डबल इंजन की सरकार में हो रहा विकास, बोले मोदी

केंद्र और राज्य ने मिलकर हजारों करोड़ की योजना शुरू की है। देश-दुनिया के कोने-कोने से महाकुंभ तक आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रयागराज की कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। बीजेपी सरकार ने विकास के साथ विरासत को समृद्ध करने पर भी फोकस किया है। आज देश के अलग-अलग सक्रिट विकसित किए जा रहे हैं।

13 Dec 2024, 02:45:14 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: प्रताप का संगम है प्रयागराज, बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है। ये गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की जो पवित्रता है, इन अनेकानेक तीर्थों का जो महत्व है, जो महात्म्य है, उनका संगम, उनका समुच्चय, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप ये प्रयाग है।

13 Dec 2024, 02:43:28 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: महाकुंभ एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी

पीएम मोदी ने कहा कि ये एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

13 Dec 2024, 02:42:18 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने का अभियान

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व का इतना बड़ा आयोजन, हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने के महा अभियान के माध्यम से प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है।

13 Dec 2024, 02:41:07 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कॉरिडोर का हो रहा निर्माण

पीएम मोदी ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग केवल एक भौगोलिक भूखंड नहीं है, ये एक आध्यात्मिक अनुभव क्षेत्र है। ये प्रयाग के लोगों का आर्शीवाद है जिससे मुझे यहां बार-बार आने का सौभाग्य मिला। पिछले कुंभ में ही कुंभ में स्नान करने का मौका मिला था। इस कुंभ से पहले मां गंगा के चरणों में आ करके आर्शीवाद स्थापित करने का सौभाग्य मिला। अक्षयवट का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। महाकुंभ हजारों पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक है।

13 Dec 2024, 02:37:11 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: प्रयागराज में पग-पग पर पवित्र स्थान: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज के बारे में कहा गया है, माघ मकरगत रबि जब होई। तीरथपतिहिं आव सब कोई यानी माघ में जब सूर्य मकर राशि पर जाते हैं तब सब लोग तीर्थराज प्रयाग को आते हैं। देवता, दैत्य, किन्नर और मनुष्यों के समूह सब आदरपूर्वक त्रिवेणी में स्नान करते हैं। प्रयागराज वह स्थान है जहां पग-पग पर पवित्र स्थान है। पग-पग पुन्य क्षेत्र है।

13 Dec 2024, 02:24:26 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम ने 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण का किया लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबाकर 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण का लोकार्पण किया। साथ ही पीएम ने महाकुंभ एआई चैटबॉट भी लांच किया।

13 Dec 2024, 02:22:32 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: महाकुंभ को सफलता तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम प्रतिबंध

योगी ने कहा कि प्रयागराज में इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित हैं। महाकुंभ को सफलता तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह प्रतिबंध हैं। 13 जनवरी से कुंभ का प्रारंभ होगा।

13 Dec 2024, 02:18:23 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम के हाथों होगा अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण

योगी ने कहा कि अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण भी पीएम मोदी के हाथों से होने जा रहा है।

13 Dec 2024, 02:15:23 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: प्रदेशवासियों की ओर से पीएम का स्वागत करता हूंः सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में राम ने त्रिवेणी के दर्शन किए थे। आज उसी त्रिवेणी संगम में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ है। इस अवसर पर प्रदेशवासियों की ओर से पीएम का स्वागत करता हूं।

13 Dec 2024, 02:13:34 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन किया

पीएम मोदी ने सभास्थल पहुंचने के बाद संगम तट पर लगाए गए महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

13 Dec 2024, 02:07:44 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंचे

हनुमानजी का दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। कुछ देर में मोदी संबोधित करेंगे।

13 Dec 2024, 02:01:25 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: पीएम मोदी ने हनुमान जी की आरती उतारी

लेटे हनुमान जी दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी ने आरती उतारी। कुछ देर में अब पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।

13 Dec 2024, 01:48:22 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बजरंग बली का पूजन किया

हनुमान मंदिर में पीएम मोदी पूजन कर रहे हैं। मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बजरंग बली का पूजन किया।

13 Dec 2024, 01:34:19 PM IST

PM Modi Prayagraj LIVE: हनुमान मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित मॉडल के बारे में जानकारी दी

हनुमान मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित मॉडल के बारे में पीडीए के वीसी ने बारे में विस्तार से जानकारियां दीं।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।