श्मशान में चिता की राख से अवशेष निकाल रहे आवारा कुत्ते, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
- मेरठ के सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद चिता से अवशेष ले जाते कुत्ते का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। श्मशान को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।

मेरठ के सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद चिता से अवशेष ले जाते कुत्ते का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। श्मशान को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। वायरल वीडियो में एक कुत्ता अंतिम संस्कार के बाद एक चिता की राख के बीच से बचे हुए अवशेष को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने श्मशान घाट की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बुधवार को यह वीडियो सामने आने के बाद सूरजकुंड समिति के पदाधिकारी और दाह संस्कार कराने वाले श्मशान घाट पहुंचे। कुछ लोगों ने वीडियो को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। लोगों ने कहा कि शहर में तो लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं ही, श्मशान घाट पर शवों की सुरक्षा को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों का कहना है कि इस तरह से चिता में से अवशेष निकालने से कुत्तों को रोकने के लिए श्मशान घाट पर इंतजाम किए जाने चाहिए।
सूरजकुंड श्मशान घाट समिति के महामंत्री दिनेश चंद जैन ने कहा कि श्मशान घाट पर शव की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां पर दाह संस्कार कराने वालों की होती है। उन्होंने कहा कि शवों का अंतिम संस्कार होने के बाद जब फूल चुगे जाते है तो अस्थियां लेने से पहले परिजन वहां पूजन करते हैं। उस दौरान वहां पर फूल और मिठाई रखी जाती है। वीडियो कुत्ते के वहां पर रखी मिठाई खाने का हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट पर बंदर और कुत्तों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कराए जाएंगे। इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।