Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur husband was doing this work secretly while going to the bathroom Patni ne chimta se peeta

बाथरूम में जाते ही चोरी-छिपे ये काम कर रहा था पति, बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा तो...

  • यूपी के कानपुर में पति की हरकत पर पत्नी ने पिटाई कर दी। चोरी छुपे बाथरूम में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग सुनते हुए पत्नी ने देखा लिया। फिर भड़की पत्नी ने पति की चिमटे से जमकर पिटाई कर दी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
बाथरूम में जाते ही चोरी-छिपे ये काम कर रहा था पति, बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा तो...

यूपी कानपुर में अफेयर के शक में एक पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसे खूब पीटा। बिठूर में एक युवक को अपनी पत्नी पर अफेयर को लेकर शंका हुई। तो उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग लगा दी। चोरी छुपे बाथरूम में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग सुनते हुए पत्नी ने देखा लिया। रंगेहाथ पकड़े जाने पर भड़की पत्नी ने पति की चिमटे से जमकर पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में पीड़ित थाने पहुंचा। जहां पर पुलिस ने दोनों का समझौता कर दिया।

मंधना निवासी एक युवक की पत्नी मसाला फैक्ट्री में काम करती है। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक से महिला का अफेयर हो गया था। हमेशा पत्नी का मोबाइल व्यस्त रहने पर पति को उसके अफेयर को लेकर शंका हुई। जिस पर युवक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर चोरी छुपे कॉल रिकॉर्डिंग एप डाउनलोड कर दी। इसी को लेकर उसने अपने दोस्त से मोबाइल में रिकॉर्डिंग का सिस्टम समझा। इसके बाद फिर जब एक रोज पत्नी बाथरूम गई तो चुपचाप पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दिया। इसके बाद युवक बाथरूम में जाकर अपनी पत्नी की कॉल की रिकॉर्डिंग चुपचाप सुन रहा था।

इसी दौरान वहां पहुंची पत्नी को मामले की जानकारी हुई। पत्नी ने पति को रंगेहाथ पकड़ लिया।पति की इस हरकत पर पत्नी भड़क गई। इसके बाद चिमटे से युवक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पति ने थाने पहुंच कर शिकायत की। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है।

ये भी पढ़ें:बर्बरता की हदें: लड़की से गैंगरेप, तेजाब से ॐ के टैटू को मिटाया, जबरन खिलाया बीफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।