Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Men Create Ruckus in house with Policemen 6 injured including 8 month old girl

सिपाही संग घर में घुसे दबंग, बरपाया कहर, आठ माह की बच्ची समेत छह घायल

मथुरा में सिपाही संग दबंगों ने घर में घुसकर कहर बरपाया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आठ माह की बच्ची समेत छह लोग घायल हुए हैं। हमला करने के आरोप में सिपाही समेत तीन गिरफ्तार किए गए। पीड़ित की तहरीर पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाद, मथुराThu, 26 Dec 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on
सिपाही संग घर में घुसे दबंग, बरपाया कहर, आठ माह की बच्ची समेत छह घायल

मथुरा थाना अंतर्गत गांव नगला टोडर, राया में मंगलवार को उपले रखने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर नामजदों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार से हमला करते हुए आठ माह की बच्ची समेत आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक पुलिस में सिपाही भी है।

मंगलवार को गांव नगला टोडर, राया में खाली जमीन पर उपले रखने को लेकर बनीसिंह और पोहप सिंह के मध्य विवाद हो गया। लोगों ने दोनों को शांत करा दिया। पीड़ित का आरोप है कि इसी बात को लेकर पोहप सिंह ने अपने बेटे आदि के साथ एक राय होकर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड, धारदार हथियार लेकर बनी सिंह के घर में घुसकर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जताई हत्या की आशंका

विरोध करने पर पोहप सिंह, सुधीर, शिशुपाल, पवन, रंजीत, कल्लू, एक महिला ने मारपीट की। इस दौरान बनी सिंह, उसकी पत्नी विनेश, बेटी भावना, गुंजन, बेटा आनंद घायल हो गए। बनीसिंह आदि को बचाने आये उसके भाई रामबाबू और बेटे आकाश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को तत्काल उपचार को भिजवाया।

प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि पीड़ित बनी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पोहप सिंह समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस टीम ने बुधवार सुबह राया कट पर सर्विस रोड के समीप से वांछित चल रहे शिशुपाल, सुधीर कुमार उर्फ अजय और कल्लू निवासीगण नगला टोडर, राया को गिरफ्तार कर चालान किया है। पुलिस टीम अन्य की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:खालिस्तानी आतंकियों के शव कड़ी सुरक्षा में भेजे गए पंजाब सीमा तक

यूपी-112 में तैनात है आरोपी शिशुपाल
प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी शिशुपाल यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। वह वर्तमान में लखनऊ में यूपी-112 में तैनात है। विगत दिनों ही वह छुट्टी लेकर आया है। पुलिस ने उसे व दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में मारपीट के दौरान आरोपियों ने आठ माह की बच्ची को भी घायल कर दिया।

पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित बनी सिंह ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उससे पोहप सिंह ने कहासुनी कर दी थी। इसी बात को लेकर पोहप सिंह आधा दर्जन परिजनों के साथ हथियारों से लैस होकर घर में घुस हमला कर मारपीट कर दी। उसे बचाने आये बडे भाई रामबाबू और भतीजे आकाश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। शिशुपाल ने मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी ने भी हमारे खिलाफ बयान दिया तो उसे जान से मार देंगे। थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने देंगे। ऐसा कहकर सभी हथियार लहराते हुए चले गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें