Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bodies of Khalistani terrorists were sent to the Punjab border under tight security

खालिस्तानी आतंकियों के शव कड़ी सुरक्षा में भेजे गए पंजाब सीमा तक, रामपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वाहन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शव कड़ी सुरक्षा में पंजाब सीमा तक भेजे गए। रामपुर में आतंकियों को ले जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 06:18 AM
share Share
Follow Us on
खालिस्तानी आतंकियों के शव कड़ी सुरक्षा में भेजे गए पंजाब सीमा तक, रामपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वाहन

पीलीभीत में एनकाउंटर में ढेर हुए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब सीमा तक कड़ी सुरक्षा में भेजे गए। मंगलवार देर रात रामपुर में आतंकियों को ले जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। पंजाब सीमा के बाद उनको पंजाब पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया, हालांकि पीलीभीत से ही पंजाब पुलिस की तीन गाड़ियां आतंकियों के शवों के साथ गई थीं।

पीलीभीत और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त मुठभेड़ में पंजाब के गुरदासपुर निवासी तीन आतंकवादी ढेर हो गए थे। तीनों आतंकवादी खालिस्तानी समर्थक थे। आतंकवादियों का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा में कराया गया। पोस्टमार्टम समाप्त होने के बाद मंगलवार रात 8 बजे तीनों शव पीलीभीत से रवाना किए गए। इस दौरान पंजाब से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स पीलीभीत आ गया था। पंजाब पुलिस के सरकारी वाहन से ही तीनों शव रवाना किए गए।

ये भी पढ़ें:खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर जा रही एंबुलेंस टकराई, पुलिस महकमे में हड़कंप

आतंकवादियों के शव को उत्तर प्रदेश की पंजाब से लगने वाली सीमा तक सकुशल निकलवाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस को दी गई थी। इसके लिए पंजाब बॉर्डर तक पड़ने वाले प्रत्येक जिले के संबंधित थानों की पुलिस अपनी सुरक्षा में आतंकवादियों के शव को निकलवाने के निर्देश दिए थे, जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से की जा रही थी। रामपुर में देर रात हुए हादसे में आतंकियों के शव को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरे वाहनों से शव को भिजवाया था।

ये भी पढ़ें:यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर; पुलिस चौकी पर किया था हमला

हादसा ट्रक से हुआ या डंपर से इसकी छानबीन की जा रही

आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन से टकरा गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरे वाहन से शव और उनके परिजनों को पुलिस ने यहां से रवाना कर दिया। लेकिन, हादसा ट्रक से हुआ या डंपर से इसकी छानबीन की जा रही है। मंगलवार की देर रात एंबुलेंस से मृतकों के परिजन शव गुरदासपुर पंजाब ले जा रहे थे। उनके साथ यूपी और पंजाब की पुलिस भी आगे-पीछे चल रही थी। इसी बीच मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे रामपुर में सिविल लांइस कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर बाईपास पर शाहबाद मार्ग के ऊपर स्थित पुल के पास अज्ञात वाहन से एंबुलेंस टकरा गई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना जैसे ही सिविल लाइंस पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया। आनन फानन में आसपास का फोर्स भी मौके पर पहुंच गई l हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर दूसरे वाहन से शव और परिजनों को रामपुर से रवाना कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें