Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़President of shri krishna janmabhoomi mukti nirman trust expressed fear of murder, appealed to CM for protection

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जताई हत्या की आशंका, सीएम से सुरक्षा की गुहार

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने को सीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है। आशुतोष पांडेय ने सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जताई हत्या की आशंका, सीएम से सुरक्षा की गुहार

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सीएम योगी को एक पत्र भेजा है। आशुतोष पांडेय को जान का खतरा है। उन्होंने इस पत्र में बदमाशों से हत्या कराए जाने की आशंका व्यक्त की। उन्होंने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके साथ ही आशुतोष पांडेय ने कार्रवाई कराने की मांग की है।

बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने नगर पालिका परिषद कांधला के सभासद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांधला के सभासद के घर कांधला में दो दिनों से बदमाश रुके थे। पाकिस्तान के आतंकवादी जिसके द्वारा पीड़ित को बराबर बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।

ये भी पढ़ें:BJP नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा सस्पेंड, बढ़ते आक्रोश पर DCP का ऐक्शन

आरोप है कि पीड़ित 21 दिसंबर से 23 दिसंबर श्रीकृष्ण जन्मभूमि जन जागरण अभियान यात्रा में महाराष्ट्र के मुम्बई, ठाणे, नासिक, गया था। इसके बाद वह 24 दिसंबर को यात्रा से घर लौटे। उन्होंने ने बताया कि घर वापसी के बाद यह सूचना प्राप्त हुई है कि सभासद और अन्य अज्ञात लोगों के साथ आपको तलाश कर रहे हैं। जो अभी भी पीड़ित के नगर कांधला में रुके हैं। कभी भी हत्या हो सकती है।

आशुतोष पांडेय का आरोप है कि सभासद का भाई पाकिस्तान में रहता है वह और कभी भी उसकी हत्या कर सकता है। जिसमें कांधला और मथुरा के भी कुछ व्यक्ति लिप्त हैं। पीड़ित आशुतोष पांडेय ने सीएम योगी को इस मामले में एक पत्र लिखा है जिसमें जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। इसके साथ ही इस मामले में अभियोग पंजिकृत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें