Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathrua Vrindavan Acharya Kaushik Jalabhishek keeping Shivling on Railway Track

रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रख आचार्य कौशिक ने किया जलाभिषेक, भाई ने कहा- हो जाती है गलती

मथुरा के वृंदावन में कथा वाचक आचार्य कौशिक महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रेल की पटरी पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियायें आ रही हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वृंदावनSat, 2 Nov 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा के वृंदावन में कथा वाचक आचार्य कौशिक महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रेल की पटरी पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियायें आ रही हैं। आश्रम की तरफ से वीडियो को कई साल पुराना बताया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग में टटिया स्थान के पास स्थित तुलसी वन के अधिष्ठात्रा आचार्य कौशिक महाराज द्वारा शिवलिंग को रेल ट्रैक पर रखकर पूजने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर भी यूजर लिख रहे हैं कि एक प्रसिद्ध संत को यह शोभा नहीं देता। गंदी पटरियों पर शिवलिंग रखकर पूजना भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। इस सम्बन्ध में आचार्य कौशिक से बात नहीं हो सकी, लेकिन उनके भाई रामदेव शाखी ने बताया कि वीडियो कई साल पुराना है, जिसे अब प्रसारित किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सनातन के लिये समर्पित कर दी।

ये भी पढ़ें:योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अखिलेश की नसीहत,नजरिया और सलाहकार भी बदल लें

इंसान से गलती हो जाती हैं। कुछ लोग उनकी प्रसिद्धि पर लांछन लगाने के लिये तैयार बैठे रहते हैं। पुराने वीडियो को वायरल कर छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस वीडियो पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि रेल ट्रैक पर बहुत गंदगी होती है। ज्ञानी व्यक्ति द्वारा ऐसा करना निंदनीय है। इस तरह की पूजा करने से सभी आहत हैं। उन्हें इसके लिये सभी से क्षमा मांगनी चाहिए। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें