Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Republic Day Celebration programs with flag hoisting Parade by Soldiers Students

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में ध्वजारोहण, सेना के जवान-स्कूली बच्चे करेंगे कदमताल, ये कार्यक्रम

  • गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 10 बजे राष्ट्र ध्वज फहराए जाने के र के साथ शुरू होगा। विधान भवन के समक्ष 66 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। साथ ही 22 झांकियां भी परेड का विशेष आकर्षण होंगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 26 Jan 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में ध्वजारोहण, सेना के जवान-स्कूली बच्चे करेंगे कदमताल, ये कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 10 बजे राष्ट्र ध्वज फहराए जाने के र के साथ शुरू होगा। विधान भवन के समक्ष 66 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। साथ ही 22 झांकियां भी परेड का विशेष आकर्षण होंगी। साथ ही यूपी होमगार्ड के थंडरबोल्ट बाइक सवार, यूपी पुलिस के घुड़सवारों के करतब और श्वान दस्ते के हैरतंगेज प्रदर्शन समारोह का आकर्षण होंगे। सुबह विधान भवन के सामने राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल राष्ट्र ध्वज फहराएंगी। मणिपुर, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, जम्मू व कश्मीर के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

गुजराती दल माटकी नृत्य तो बिहार के कलाकार झिंझिया की प्रस्तुति देंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के कलाकार माटी हुल्की मंदरी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। त्रिपुरा का पराम्परिक नृत्य ममिता और बंगाली नृत्य धामी की भी प्रस्तुति होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के कलाकार कथक, बधावा लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे। परेड में 7 कुमायूं रेजीमेंट पुरुष टुकड़ी, सिक्ख लाइट इनफेंट्री ब्रास बैंड, असम रेजीमेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ब्रास बैंड, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समेत अन्य एवं एनसीसी की टुकड़ी भी शामिल होगी। वहीं गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी में राष्ट्रवादी कवि वीरेन्द्र वत्स का लिखा गीत बजेगा।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस के डिजिटल वॉरियर को गूगल का ‘झटका’, फिलहाल ठंडे बस्‍ते में योजना

ड्रोन से होगी परेड मार्ग की निगरानी

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि विधान भवन के आसपास कई स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। महत्वपूर्ण स्थानों पर रूफ-टॉप ड्यूटी लगाई गई है। एटीएस, पीएसी, पुलिस के साथ विशेष दस्ते को तैनात किए गए हैं। परेड मार्ग की ड्रोन से निगरानी होगी। इसके साथ ही बैरिकेडिंग, फुट पेट्रोलिंग व मोबाइल पार्टी को तैनात किया है।

आज के कार्यक्रम

- ध्वजारोहण, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय विपिन खंड गोमती नगर, सुबह 9:30 बजे ।

- राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच का ध्वजारोहण, जीपीओ पार्क हजरतगंज सुबह 10 बजे।

- प्रभात फेरी, न्यू बाल भारती स्कूल विनीत खंड दो, सुबह 10 बजे।

- माहेश्वरी समाज का तहरी भोज, माहेश्वरी सत्संग भवन सुबह 11 बजे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें