Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lakhimpur Road Accident Three killed truck hits fully loaded DCM from front one injured

यूपी: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, ट्रक ने डीसीएम में सामने से मारी टक्कर

यूपी के लखीमपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। एक ट्रक ने लकड़ी से भरी डीसीएम में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जारी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखीमपुरWed, 4 Sep 2024 06:04 AM
share Share

यूपी के लखीमपुर में धौरहरा-ढखेरवा रोड पर बुधवार सुबह धौरहरा की ओर जा रहे एक ट्रक और सामने से आ रही डीसीएम में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत केबिन में बैठे चार लोग अंदर ही दब गए। इस हादसे में डीसीएम और ट्रक चालक समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

धौरहरा-ढखेरवा रोड पर बुधवार सुबह यह हादसा हुआ। टापरपुरवा गांव के पास धौरहरा की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से लकड़ी भरकर आ रही डीसीएम को सामने से टक्कर मार दी। दोनों वाहन हादसे के समय काफी स्पीड में थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक व डीसीएम के केबिन में बैठे लोग वहीं फंसकर कुचल गए। हादसे में 35 वर्षीय डीसीएम चालक सकटू पुत्र रघुनाथ और उसके साथी 55 वर्षीय मिश्री लाल पुत्र मंगल निवासी जम्हौरा थाना पढुहा की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े:यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर बदल रहे थे दो दोस्त, दूसरी कार ने रौंदा, एक मौत

वहीं 40 वर्षीय ट्रक चालक सलमान खान पुत्र अतीम खान निवासी लक्ष्मीपुर जल्लहिया थाना श्यामदेवरवा जिला महराजगंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका हेल्पर धर्मेन्द्र यादव निवासी नटवा जंगल जिला महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा व पीआरवी पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया मृतकों की शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने आशंका जताई कि ट्रक चालक को नींद आ गई और उसने गलत साइड में आकर डीसीएम को टक्कर मार दी।

पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। आस-पास के लोगों से बात की गई है। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है। घायल की हालत में सुधार होने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें