Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Yamuna Expressway Road Accident Hit and Run car crushed two changing tire one died

यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर बदल रहे थे दो दोस्त, पीछे से आकर दूसरी कार ने रौंदा, एक मौत

अलीगढ़ में जट्टारी के टप्पल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक कार ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर अपनी कार का टायर बदल रहे दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 4 Sep 2024 11:19 AM
share Share

अलीगढ़ में जट्टारी के टप्पल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक कार ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर अपनी कार का टायर बदल रहे दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात साढ़े दस बजे आकाश(उम्र 26 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द निवासी मोहल्ला नवाब पुरानी ईदगाह बिलराम गेट, कासगंज अपने दो दोस्तों और अपनी मां के साथ दिल्ली से कासगंज कार से लौट रहा था। टप्पल थाना क्षेत्र के प्वाइंट संख्या - 43 पर स्यारौल के निकट अचानक कार का टायर फट गया।

आकाश और कामरान टायर बदलने का कार्य कर रहे थे कि तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने आकाश और कामरान में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आकाश की मौके पर मौत हो गयी और उसका साथी कामरान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता हैं कि घटना के दौरान आकाश का दोस्त कार्तिकेय और उसकी माताजी गाड़ी से थोड़ी दूरी पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। घटना के बाद आरोपी अपनी गाड़ी को यमुना एक्सप्रेस वे पर ही छोड़कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:पत्नी मायके से नहीं आई तो दहेज की बाइक पर निकाला गुस्सा, बंबे में फेंकी

घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची व घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया व गंभीर अवस्था होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक आकाश आरा मशीन का कार्य करता था। टप्पल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि घटना बीती रात्रि की हैं व घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं एवं मृतक के परिवार की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करलियागयाहैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें