Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lakhimpur Road Accident Boy on bike going to Shahjahanpur for Police Recruitment Exam from Sitapur Dies

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे युवक की बाइक में दूसरी बाइक ने मारी टक्कर, मौत

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे युवक की बाइक में दूसरी बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में भर्ती परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत हो गई। अन्य कई घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखीमपुरSat, 24 Aug 2024 12:48 PM
share Share

सीतापुर जिले से शाहजहांपुर में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की बाइक को लखीमपुर में सामने से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में परीक्षार्थी की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसा शनिवार की सुबह मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीर नगर में हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।

चौकी प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि अनूप पुत्र रामदत्त निवासी चंदेशिवा थाना लहरपुर जिला सीतापुर अपने साथी संजय पुत्र प्रेम शंकर के साथ शाहजहांपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर सवार मोहित मेहता पुत्र अर्जुन सिंह मेहता निवासी अल्मोड़ा व गोपी भी जख्मी हो गए। हादसा हरी नगर गुरुद्वारा के पास एक सांड को बचाने के कोशिश में हुआ। सांड दूसरी बाइक के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक साइड की तो वो सामने से आ रही अभ्यर्थी की बाइक से टकरा गई।

ये भी पढ़ें:कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेकाबू बस ट्रक में घुसी

हादसे के सभी घायलों को सीएचसी मोहम्मदी ले जाया गया। यहां अनूप पुत्र रामदत्त को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा मोहित मेहता, गोपी को गंभीर चोट होने के कारण जिला शाहजहांपुर रेफर कर दिया। संजय पुत्र प्रेम शंकर का इलाज सीएससी मोहम्मदीमेंचलरहाहै। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घायलों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस का कहना है कि हादसा एक सांड को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में मृतक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी था। परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें