यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे युवक की बाइक में दूसरी बाइक ने मारी टक्कर, मौत
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे युवक की बाइक में दूसरी बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में भर्ती परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत हो गई। अन्य कई घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।
सीतापुर जिले से शाहजहांपुर में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की बाइक को लखीमपुर में सामने से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में परीक्षार्थी की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसा शनिवार की सुबह मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीर नगर में हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।
चौकी प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि अनूप पुत्र रामदत्त निवासी चंदेशिवा थाना लहरपुर जिला सीतापुर अपने साथी संजय पुत्र प्रेम शंकर के साथ शाहजहांपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर सवार मोहित मेहता पुत्र अर्जुन सिंह मेहता निवासी अल्मोड़ा व गोपी भी जख्मी हो गए। हादसा हरी नगर गुरुद्वारा के पास एक सांड को बचाने के कोशिश में हुआ। सांड दूसरी बाइक के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक साइड की तो वो सामने से आ रही अभ्यर्थी की बाइक से टकरा गई।
हादसे के सभी घायलों को सीएचसी मोहम्मदी ले जाया गया। यहां अनूप पुत्र रामदत्त को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा मोहित मेहता, गोपी को गंभीर चोट होने के कारण जिला शाहजहांपुर रेफर कर दिया। संजय पुत्र प्रेम शंकर का इलाज सीएससी मोहम्मदीमेंचलरहाहै। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घायलों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि हादसा एक सांड को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में मृतक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी था। परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। अन्य घायलों का इलाज जारी है।