Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kannauj Road Accident on Agra Lucknow Expressway Out of control Bus collided with Truck 12 injured

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेकाबू बस ट्रक में घुसी, 12 घायल

यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेकाबू बस ट्रक में घुस गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। सभी का इलाज जारी है। हादसा बस चालक को झपकी आने के कारण हुआ।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 24 Aug 2024 11:54 AM
share Share

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कन्नौज में एक बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। बेकाबू स्लीपर बस पीछे से ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। किसी घायल की स्थिति गंभीर नहीं बताई गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह करीब चार बजे लखनऊ से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही एक स्लापर बस चालक को झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक में बेकाबू होकर टकरा गई। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में लोहामढ़ गांव के समीप हुए हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए l बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 लोग सवार थे। बस की टक्कर होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई। बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें:तीन साल की मासूम से रेप, आरोपी के घरवालों ने पीड़िता के परिवार को दी धमकी

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है, गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नही आई है। कहा जा रहा है कि चालक की गलती के कारण बस हादसे का शिकार हुई। चालक को बस चलाते हुए झपकी आ गई जिस कारण बस बेकाबू हो गई और तेजी से जाकर ट्रक में घुस गई।

पुलिस का कहना है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। हादसे में 12 लोग घायल हुए लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है। सभी का इलाज जारी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें