Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ghaziabad Bolero car Plunged into Ramganga River near Bareilly Badaun Border three men died

गाजियाबाद की गाड़ी बरेली-बदायूं बॉर्डर पर रामगंगा नदी में गिरी, तीन युवकों की मौत

बरेली- बदायूं बॉर्डर पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दातागंज की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी खल्लपुर के पास निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 24 Nov 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बरेली- बदायूं बॉर्डर पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दातागंज की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी खल्लपुर के पास निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बाहर निकाली। गाड़ी में मौजूद तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसे में मरने वाले दो युवकों की पहचान हो गई है। तीसरे की पहचान जुटाई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से भी संपर्क किया।

जानकारी के अनुसारप खल्लपुर गांव के पास पुल का निर्माण चल रहा है। पिछले साल पुल की एप्रोच रोड बह गई थी जिससे पुल लटक गया था। इसके चलते यहां आवागमन बंद हो गया है। रविवार तड़के दातागंज की तरफ से आ रही बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना पर फरीदपुर और दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची। कार से तीन शव बरामद हुए हैं। मृतकों में 38 वर्षीय कौशल कुमार और 39 वर्षीय विवेक कुमार की पहचान हो गई है। तीसरे मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बोलेरो गाजियाबाद नंबर की है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मृतकों के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें:डीजे पर डांस को लेकर शादी में बवाल, घर पर चढ़कर बरसाईं गोलियां; मर्डर

पुलिस पहचान होने वाले मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है। साथ ही तीसरे युवक की जानकारी जुटाई जा रही है जिससे परिजनों को सूचना दी जा सके। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिलेगी। वहीं, नदीं में गाड़ी गिरने की खबर और इलाके में तीन मौतों की खबर से सनसनी फैल गई। आस-पास के गांवों से भीड़ इलाके में जमा हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें