Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ruckus at the wedding over dancing on dj bullets were fired at the house murder

डीजे पर डांस को लेकर शादी में बवाल, घर पर चढ़कर बरसाईं गोलियां; मर्डर

  • झगड़े से बचने के लिए शादी समारोह बीच में छोड़कर धर्मेश्‍वर और उनके बड़े भाई परमेश्‍वर अपने बच्‍चों को लेकर वापस अपने गांव लुहारा आ गए। आरोप है कि रात में करीब एक बजे धर्मेश्‍वर के ताऊ राम ऋषि की साली का दामाद विशाल कुमार 2-3 गाड़ियों में अपने दर्जनों साथियों के साथ लुहारा गांव पहुंचा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 11:38 AM
share Share
Follow Us on

Murder over dancing on DJ: यूपी के बागपत में एक शख्‍स की डीजे पर डांस को लेकर हुए बवाल के चलते हत्‍या कर दी गई। बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव से 23 नवम्‍बर को एक बारात शामली के एक फार्म हाउस में गई हुई थी। वहीं कुछ रिश्‍तेदारों के बीच डीजे पर डांस को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। झगड़े से बचने के लिए शादी समारोह बीच में छोड़कर धर्मेश्‍वर और उनके बड़े भाई परमेश्‍वर अपने बच्‍चों को लेकर वापस अपने गांव लुहारा आ गए। आरोप है कि रात में करीब एक बजे धर्मेश्‍वर के ताऊ राम ऋषि की साली का दामाद विशाल कुमार दो-तीन गाड़ियों में अपने दर्जनों साथियों के साथ लुहारा गांव पहुंचा। विशाल के वहां पहुंचते ही दोनों पक्षों में गाली गलौज और लाठी डंडों, ईंट-पत्थरों से मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान राम ऋषि के रिश्तेदार विशाल ने अपने लाइसेंसी असलहे से दनादन कई फायर किए जिसमें धनेश्वर की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।

फायरिंग और मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से कई महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को छपरौली के अस्‍पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की अभी कोई तहरीर नहीं आई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल और फायरिंग करने वालों को पकड़ने की कोशिशों में जुटी है। घटना को लेकर पुलिस को अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

धर्मेश्‍वर की हत्‍या और रात में की गई फायरिंग और मारपीट को लेकर लुहारा में सन्‍नाटा पसरा है। मौके पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें